स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव का हेल्थ अपडेट, जानें कब तक करेंगे मैदान में वापसी?

टी20 क्रिकेट में भारत की अगुवाई कर रहे कप्तान और तूफानी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव हाल ही में एक अहम मेडिकल प्रक्रिया से गुज़रे हैं। अपने आक्रामक अंदाज़ और मैदान पर बिजली जैसी मौजूदगी के लिए मशहूर सूर्यकुमार को स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या से जूझना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इससे निजात पाने के लिए लंदन में सर्जरी करवाई। अच्छी बात यह है कि यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और अब वे रिकवरी की राह पर हैं। सूर्यकुमार ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फैंस को अपनी सेहत का अपडेट दिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया लाइफ अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने लंदन के एक अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं। वापस आने का बेसब्री से इंतजार है। उनके इस पोस्ट को क्रिकेट फैंस और साथी खिलाड़ियों से खूब समर्थन और शुभकामनाएं मिल रही हैं।

मैदान पर कब दिखेंगे SKY?

भले ही सूर्यकुमार यादव ने अपनी वापसी को लेकर कोई सटीक तारीख नहीं बताई, लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, वे अगस्त तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं। यह वही समय है जब भारत की टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे से लौटेगी और सीमित ओवरों की सीरीज़ की शुरुआत होगी। ऐसे में सूर्यकुमार की बांग्लादेश दौरे पर वापसी की पूरी संभावना है।

बांग्लादेश दौरे में हो सकती है वापसी

भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलनी है, जिसमें पहले तीन वनडे और फिर तीन T20 मुकाबले होंगे। T20 कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार इसी सीरीज़ से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बताते चलें कि स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से रिकवर होने में आमतौर पर 6 से 8 हफ्ते का समय लगता है, और सूर्यकुमार यादव की सर्जरी आईपीएल 2025 के तुरंत बाद हुई है।

अगस्त से फिर शुरू होगा टी20 अभियान

टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत की टीम का ध्यान पूरी तरह सीमित ओवरों के फॉर्मेट पर होगा, और वहां सूर्यकुमार यादव की भूमिका बेहद अहम होगी। उनके फैंस के लिए यह राहत की बात है कि वे रिकवरी में हैं और जल्द ही मैदान पर अपने अंदाज़ में वापसी कर सकते हैं।