पाक क्रिकेट टीम में फूट, बाबर आजम और इमाद वसीम में हुई बहसबाजी, वीडियो वायरल

ICC T20 World Cup 2024 के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले करीब-करीब सभी देशों ने अपनी क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंगलैण्ड और आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली टीमों की घोषणा कर दी है। कहा जा रहा है कि इनमें से टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। बाबर आजम को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी गई है।

एक तरफ जहाँ बाबर आजम को फिर से कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं दूसरी ओर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी टीम में वापस ले लिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास तोड़कर वापसी की है। बाबर आजम और इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में कहा जाता है कि इनकी आपस में बनती नहीं है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अभ्यास का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच तीखी नोक-झोंक हो रही है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑलराउंडर इमाद वसीम के बीच मनमुटाव की खबरों के बीच, आयरलैंड दौरे पर टीम के प्रशिक्षण सत्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को गरमागरम चर्चा में शामिल देखा जा सकता है। वीडियो में कैद हुई घटना में वसीम को डबलिन के क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब में टीम के नेट सत्र के मौके पर आज़म से एनिमेटेड रूप से भिड़ते हुए दिखाया गया है।

बाबर आजम और इमाद वसीम के सोशल मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि करना तो मुश्किल है, लेकिन ये अलग-अलग हैंडल से लगातार शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में बाबर और इमाद के बीच किसी बात को लेकर जमकर बहसबाजी हो रही है। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही इमाद ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें बाबर आजम से कोई परेशानी नहीं है।

इमाद ने कहा था कि हमारा बाबर से कोई इश्यू नहीं हैं, वह टीम का कप्तान है और हम सब उसे सपोर्ट कर रहे हैं। शायद बाबर आजम को इस वजह से फिर कप्तान बनाया गया है, क्योंकि वह हमें वर्ल्ड कप जिताएगा। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम दुर्गति होने के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था। अब एक बार फिर उन्हें कप्तानी सौंपी गई है।

पाकिस्तान आयरलैंड में तीन टी20 मैच खेलेगा, जिसके बाद इंग्लैंड में चार मैचों की टी20 सीरीज होगी। इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका जाएगी। यूएसए वेस्ट इंडीज के साथ 2 से 29 जून तक होने वाले टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेगा। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है और 9 जून को न्यूयॉर्क में उनका आमना-सामना होगा।