स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बनी 250 से ज्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी

स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम की खिलाड़ी स्मृति और शैफाली की जोड़ी महिला टेस्ट के इतिहास में 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। इन दोनों प्लेयर्स ने पाकिस्तानी महिला टीम का 20 साल पुराना एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 60 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 334 रन बना लिए थे।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की और मैच में शतक लगाए। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। जो महिला टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर दी है। इससे पहले महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स के नाम था। पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर्स किरन बलूच और साजिदा शाह ने साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट में 241 रनों की साझेदारी की थी। अब 20 साल बाद भारत की ओपनर्स ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट में मंधाना और शेफाली की जोड़ी पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिसने 250 प्लस रनों की साझेदारी की है।

इससे पहले यह कारनामा कभी नहीं हुआ। शैफाली ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा है। शैफाली ने इस टेस्ट से पहले 4 मैच खेले हैं। इस दौरान 338 रन बनाए हैं। इससे पहले उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन था, लेकिन अब शतक के पार पहुंच गया है।

स्मृति मंधाना मैच में 149 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया है। उनकी इस पारी में 27 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जबकि शेफाली वर्मा 165 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 20 चौके और 6 छक्के लगाए। इन प्लेयर्स की बैटिंग के आगे साउथ अफ्रीका की गेंदबाज टिक नहीं पाईं।

शैफाली और स्मृति की जोड़ी ने और भी कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। इस जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है। यह एशिया की सबसे बड़ी साझेदारी रही। टीम इंडिया के लिए पहली बार बतौर ओपनर किसी महिला खिलाड़ी ने शतक लगाया है।

बता दें कि महिला क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।