मैच फिक्सिंग के घेरे में आए शोएब मलिक, एक ओवर में तीन नो बॉल, BPL कॉन्ट्रैक्ट खत्म

सना जावेद से तीसरी शादी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बुरी तरह फंस गए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे मलिक का उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। एक हफ्ते पहले उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह किया, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह चर्चा में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान आए जब उन्होंने एक ओवर में तीन-तीन नो बॉल डाली। टी20 क्रिकेट के इतिहास में मलिक से पहले किसी भी स्पिनर ने एक ओवर में तीन नो बॉल नहीं डाली थी। उनकी इस घटना के बाद उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे और अब खबर ये आ रही है कि उनका बीपीएल कॉन्ट्रैक्ट मैच फिक्सिंग के संदेह के चलते रद्द कर दिया गया है।

कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि फॉर्च्यून बरिशाल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के खिलाफ पहले गेम के दौरान एक ओवर में तीन नो-बॉल फेंकने के बाद शोएब मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया है।

सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि फॉर्च्यून बरिशाल की टीम के मालिक मिज़ानुर रहमान ने इसकी पुष्टि भी की है।

गुरुवार को खबर आई थी कि शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मौजूदा सीजन में आगे भाग नहीं लेंगे, उनकी फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशल ने इसकी पुष्टि की है। एक आधिकारिक बयान में, फॉर्च्यून बरिशाल ने पुष्टि की कि मलिक व्यक्तिगत कारणों से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद बीपीएल के शेष मैचों में नहीं खेलेंगे।

22 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच हुए मैच के दौरान बरिशाल के कप्तान तमीम इकबाल ने मलिक को पावरप्ले में गेंदबाजी करने का मौका दिया। इस दौरान शाोएब मलिक ने एक ओवर में तीन नो-बॉल फेंके, जिसके कारण वह इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए। एक ही ओवर में शोएब मलिक ने कुल 18 रन खर्च किए।

BPL में मलिक फॉर्च्यून बरिशल टीम से खेलते हैं, जिसकी कप्तानी तमीम इकबाल के हाथों में है। फॉर्च्युन बरिशाल ने हाल में एक मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए थे। इस दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 68 रनों की पारी खेली। जब खुलना टाइगर्स टारगेट चेज करने उतरी, तो कप्तान तमीम ने पावरप्ले में ही शोएब मलिक से गेंदबाजी करवाई। इस दौरान मलिक काफी महंगे साबित हुए।

शोएब मलिक: 1 ओवर में 3 नोबॉल 18 रन

41 साल के शोएब मलिक ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने 3 नोबॉल फेंकी। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने लगातार 2 नोबॉल फेंकी। दूसरी बार में नोबॉल पर चौका भी लगा। जबकि आखिर में फ्रीहिट पर छक्का लगा। इस तरह मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें 18 रन लुटा दिए।

मलिक ने अपने ओवर की शुरुआती 5 बॉल पर सिर्फ 6 ही रन दिए थे। मगर उन्होंने आखिरी बॉल पर लगातार दो नोबॉल करते हुए एक चौका और एक छक्का खाया। इस तरह आखिरी बॉल पर मलिक ने 12 रन लुटा दिए। इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे, तब फैन्स ने मैच फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की थी। आखिर में खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था।