जोरावर को मिस कर रहे हैं धवन, सेम हेयरस्टाइल में दिखे बाप-बेटे, भज्जी ने फोटो पोस्ट कर पूछा सवाल

टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस साल सितंबर में धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ‌ने लगभग नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा से शादी की थी। फिर साल 2014 मे जोरावर का जन्म हुआ। तलाक के बाद जोरावर मां के साथ मेलबोर्न में हैं। अब धवन ने इंस्टाग्राम पर जोरावर के साथ हुए वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें जोरावर का हेयर स्टाइल धवन जैसा दिख रहा है। साथ ही धवन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जैसा पिता, वैसा पुत्र। काफी मिस कर रहा हूं मेरे बच्चे।'

उल्लेखनीय है कि धवन अभी टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। साथ ही आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। धवन ने अब तक 192 आईपीएल मैच में 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि धवन को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन मैच की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना जा सकता है। इस साल जुलाई में जब युवा टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तो धवन ने वनडे और टी20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा उठाया था।


भज्जी के साथ नजर आए दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंडर-19 विश्व कप की है फोटो

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। हाल ही कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि 41 वर्षीय भज्जी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करने वाले हैं और इसके बाद वे किसी आईपीएल टीम से कोच या मेंटर के रूप में जुड़ जाएंगे। बहरहाल हरभजन ने ट्विटर पर एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ दो और खिलाड़ी हैं। ये फोटो अंडर-19 विश्व कप की है जो 1998-99 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। फोटो में हरभजन के साथ पाकिस्तान के लेग स्पिनर इमरान ताहिर और बल्लेबाज हसन रजा हैं।

ताहिर बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने लगे। ताहिर बिना शर्ट के हैं। बीच में हरभजन और उनके बाईं ओर हसन हैं। हरभजन ने कैप्शन में लिखा, “पहचानो तो मानें… अंडर-19 विश्व कप के दिन 1998/99.” ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे व 38 टी20 और राजा ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2005 तक 7 टेस्ट और 16 वनडे खेले। हरभजन 103, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं।