भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है शमी का नहीं खेलना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड है दमदार

भारत ने क्रिकेट के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। विश्व कप 2023 में भारत के प्रदर्शन को देखने के बाद यह आशा बंधी थी कि अबकी बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में विजयश्री प्राप्त करने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन टीम इंडिया के इस अभियान में एक बड़ा झटका टेस्ट सीरीज से पहले ही लग गया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना संदिग्ध है साथ ही वह शायद ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएं।

साउथ अफ्रीकी पिच पर शमी कर सकते थे कमाल

क्रिकबज की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक शमी अब भी टखने की चोट से जूझ रहे हैं और वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम के साथ वहां के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। अगर शमी प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हैं तो यह भारत के लिए मुसीबत बढ़ाने वाली बात होगी। दरअसल शमी का ट्रैक रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ और वहां की धरती पर गजब का रहा है। यही नहीं साउथ अफ्रीकी पिच पर शमी भारत के लिए बड़े ही शानदार साबित होते। वहां कि मुश्किल और उछालभरी पिच पर शमी की गेंद विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान करती है और वह विकेट भी जमकर निकालते हैं।

शमी की खासियत है कि वह नए साथ ही पुराने गेंद से भी रिवर्स स्विंग प्राप्त कर लेते हैं साथ ही विकेट निकालने में भी वह माहिर हैं जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दिखा भी था। साउथ अफ्रीका की पिच उनकी गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से मुफीद है जहां वह विरोधी टीम के लिए घातक साबित होते। अब इस टीम के खिलाफ टेस्ट में उनकी गेंदबाजी की बात करें तो सबसे पहले उनके इकॉनामी रेट पर ध्यान दें। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 11 मैचों की 22 पारियों में महज 2.99 की इकॉनामी रेट के साथ गेंदबाजी की है और कुल 48 विकेट लिए हैं।

शमी का टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक इनिंग में बेस्ट गेंदबाजी 28 रन देकर 5 विकेट रहा है तो वहीं एक मैच में 107 रन देकर उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 3 बार फाइफर लेने का भी कमाल किया है। वहीं साउथ अफ्रीकी धरती पर उनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने वहां खेले 8 मैचों की 16 पारियों में 35 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन भी साउथ अफ्रीका की धरती पर ही रहा है। वहां पर टेस्ट में उनका इकॉनामी रेट 3.12 का रहा है जो काफी शानदार है।