आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन की तैयारियों को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने प्री-सीजन कैंप शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कर दी है। हालांकि, इस बीच राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे कैंप में पहुंचते नजर आ रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल को दिए बैटिंग टिप्स
राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग कैंप के दौरान राहुल द्रविड़ पहले गोल्फ कार्ट में बैठे नजर आए, लेकिन जब वह उतरे तो उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया, जिसमें द्रविड़ के चेहरे पर हल्का दर्द भी नजर आ रहा था। ट्रेनिंग सेशन के दौरान वह कुर्सी पर बैठे और अपने पैर को सामने वाली कुर्सी पर सीधा रखा। इसके बावजूद द्रविड़ खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे और खासतौर पर यशस्वी जायसवाल को बैटिंग से जुड़ी अहम टिप्स देते नजर आए।
आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर संजू सैमसन की कप्तानी में मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। इस बार टीम की प्लेइंग 11 में कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को अपने अगले दो मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं। ये मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होंगे, जहां टीम अपने मजबूत प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।