New zealand Vs Bangladesh: रद्द हुआ दूसरा T-20 मैच, बांग्लादेश को सीरीज में मिली 1-0 की अजेय बढ़त

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 11 ओवर ही डाले जा सके, जिसके बाद बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा था। 11 ओवर में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 72 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंत में मैच को रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने से बांग्लादेश की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हो गई है। अब सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 31 दिसंबर को खेला जाना है, जो न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो वाला होगा।

मैच समय पर शुरू हुआ और 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था जिसके बाद तेज बारिश आ गई जो पूरे समय होती रही और मैच रद्द कर दिया गया। सीरीज के पहले टी20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश ने शुक्रवार को टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। फिन एलेन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए लेकिन टिम सिफर्ट ने छह चौके और एक छक्के से 23 गेंद में 43 रन बनाए। अंपायरों ने तब मैच रद्द किया जब पांच ओवर शूटआउट की संभावना भी नहीं दिख रही थी।

इससे पहले नैपियर में सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जहां बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 134 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था और फिर 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 137 रन बनाकर मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है और इससे पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।