T20 विश्व कप : स्कॉटलैंड से हारा बांग्लादेश, शाकिब बने नं.1 गेंदबाज, पृथ्वी ने खरीदी BMW

टी20 विश्व कप में रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम ने बांग्लादेश को 6 रन से हरा दिया। आपको बता दें कि विश्व कप के पहले चरण में 4-4 टीमें 2 ग्रुप में बंटी हुई हैं। दोनों ग्रुप में टॉप 2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। बांग्लादेश की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि उसे संभावना बनाए रखने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे। सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटिश टीम ने 20 ओवर में 140/9 रन बनाए। क्रिस ग्रीव्स ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली। मेहदी हसन ने तीन, मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश सात ही विकेट खोने के बावजूद 134 रन ही बना सका। विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 38 तथा शाकिब ने 20 रन का योगदान दिया। ब्रैड व्हील ने 3 तथा ग्रीव्स ने 2 विकेट झटके। ग्रीव्स को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


शाकिब के खाते में टी20 में हुए सर्वाधिक विकेट

खब्बू स्पिनर शाकिब अल हसन ने मैच के दौरान दो विकेट लेने के साथ इतिहास रच दिया। शाकिब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब के नाम कुल 108 विकेट हो गए हैं। शाकिब ने इस रेस में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (107) को पछाड़ा। तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी (99), चौथे पर पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (98) और पांचवें पर अफगानिस्तान के राशिद खान (95) हैं। टॉप 5 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। शाकिब कमाल के क्रिकेटर हैं। वे अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 12 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 600 विकेट झटक चुके हैं। उनके टेस्ट में 215, वनडे में 277 और टी20 में 108 विकेट हैं। शाकिब हाल ही खत्म हुए आईपीएल-14 में रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के सदस्य थे।


पृथ्वी ने पिता और कार के साथ फोटो शेयर कर जताई खुशी

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने खुद के लिए एक शानदार गिफ्ट (बीएमडब्ल्यू कार) खरीदा है। 21 वर्षीय पृथ्वी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसमें पृथ्वी के साथ पिता भी दिखाई दे रहे हैं। पृथ्वी ने कैप्शन में लिखा, 'नीचे से शुरू करते हुए हम आज यहां।' पृथ्वी ने सफेद बीएमडब्ल्यू 630i एम स्पोर्ट कार खरीदी है। कार की कीमत 68.50 लाख रुपए हैं। 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो के फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में भारत में कई विजुअल अपडेट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था।

यह कार कॉपस्टाइल के डिजाइन की गई है। किडनी ग्रिल, रीस्टाइल हेडलाइट्स और रिवाइज्ड बंपर मिलते हैं। केबिन बेहद शानदार है जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन है। उल्लेखनीय है कि पृथ्वी ने आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था। दिल्ली का सफर प्लेऑफ में खत्म हो गया था। पृथ्वी भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान रहे हैं।