टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय में रेड बॉल क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अपने इस फॉर्म के हासिल करने और फिर से ट्रैक पर लौटने के लिए रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट की ओर अपना रुख किया था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को रणजी का मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर लगभग 10 सालों के बाद उतरे। उन्होंने नवंबर 2015 में आखिरी बार रणजी का कोई मुकाबला खेला था। रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने यहां भी अपने फैंस को निराश किया है।
मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मैच में रोहित शर्मा भी खेलने के लिए उतरे, इसलिए उसको लेकर उत्सुकता ज्यादा थी। लेकिन रोहित शर्मा ने बुरी तरह से निराश किया। रोहित शर्मा केवल तीन ही रन बनाकर जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज का शिकार बनकर वापस लौट गए। अब उनके पास मौका है कि वे इसी मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे, क्योंकि अगला मैच वे खेल ही नहीं पाएंंगे, क्योंकि तब तक भारत बनाम इंग्लैंड वन डे सीरीज शुरू हो चुकी होगी।
रोहित शर्मा के अलावा इस मुकाबले में उनके साथ ओपन करने के लिए मैदान पर आए यशस्वी जायसवाल भी फेल हो गए। जायसवाल ने इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाए। रोहित शर्मा को इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमर नजीर ने आउट किया। वहीं जायसवाल को औकिब नबी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। दोनों सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए भी ओपन करते हैं। इन दोनों को सस्ते में आउट करके जम्मू-कश्मीर में एक अच्छी शुरुआत की है। दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही मैदान पर आए फैंस बाहर चले गए। ऐसा लगा जैसे कि वह सिर्फ रोहित और जायसवाल की बल्लेबाजी देखने आए थे।
इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खेलने नजर आएंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनका खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। भारतीय टीम 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले रोहित शर्मा का तीन और मुकाबले मिलेंगे। जहां रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज के दौरान उनके फॉर्म पर सभी की निगाहें होंगी।