समाप्ति की ओर अग्रसर हुआ रोहित शर्मा का क्रिकेट युग, मुम्बई इंडियंस ने सौंपी हार्दिक पंड्या को कमान

मुम्बई। वर्तमान में टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के युग के अंत की शुरूआत एक दिवसीय विश्व कप 2023 का खिताब न जीत पाने के साथ ही शुरू हो गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के चयन बोर्ड ने विश्व कप 2023 के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली तीनों फार्मेट के टीमों के लिए तीन अलग-अलग व्यक्तियों को कमान सौंपी। जहाँ उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टी-20 का कप्तान बनाया, वहीं एकदिवसीय मैचों की कमान केएल राहुल को सौंपी और टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया। यहीं से रोहित युग की समाप्ति की शुरूआत हुई। चयन बोर्ड ने टी20 में रोहित शर्मा को नहीं चुना।

अब आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुम्बई इंडियंस ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नक्शे कदम पर चलते हुए आईपीएल की नीलामी से पहले बड़ा फैसला लिया है। उसने आगामी सीजन के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है। हार्दिक टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की जगह कमान संभालेंगे। रोहित 10 सालों तक मुंबई के कप्तान रहे। उन्होंने पांच बार टीम को चैंपियन भी बनाया। हार्दिक इससे पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने दो बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया। 2022 में गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी और 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल हारी थी। रोहित फ्रेंचाइजी के लिए आगामी सीजन में खेलेंगे।

रोहित की कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनी थी मुंबई

रोहित शर्मा जब मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे तब यह टीम एक बार भी आईपीएल विजेता नहीं बनी थी, लेकिन हिटमैन के कप्तान बनते ही इस टीम की कायापलट हो गई और उनकी कप्तानी में इस टीम ने पांच बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीतने का कमाल किया था। आईपीएल में अपनी टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बने थे। रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान साल 2013 में बने थे और उनका इस टीम के साथ बतौर कप्तान एक दशक का सुनहरा सफर खत्म हो गया।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी 10 साल तक की थी और इस दौरान उनकी कप्तानी में इस टीम ने 158 मैच खेले जिसमें इस टीम को 87 मैचों में जीत मिली थी जबकि 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं इस दौरान 4 मैच टाई रहे थे। मुंबई इंडियंस ने प्रेस रिलीज के जरिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की घोषणा की और इस टीम के ग्लोबल हेड ऑफ परफार्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया

भविष्य की तैयारी की दिशा में यह बड़ा कदम

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि भविष्य की तैयारी की दिशा में यह बड़ा कदम है। मुंबई इंडियंस को सचिन से लेकर हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग से लेकर रोहित शर्मा तक हमेशा असाधारण नेतृत्व मिला है, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी नजर रखी है। इसी विचारधारा के अनुरूप हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे।

जयवर्धने ने की रोहित की तारीफ


जयवर्धने ने कहा, ''हम रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल असाधारण से कम नहीं है। उनके नेतृत्व ने न केवल टीम को अद्वितीय सफलता दिलाई है बल्कि आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक के रूप में अपनी जगह भी बनाई। उनके मार्गदर्शन में मुंबई अब तक की सबसे सफल और पसंदीदा टीमों में से एक बन गई। हम एमआई को और मजबूत करने के लिए मैदान के अंदर और बाहर उनके मार्गदर्शन और अनुभव की प्रतीक्षा करेंगे। हम हार्दिक पंड्या का एमआई के नए कप्तान के रूप में स्वागत करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।''