दो शतक लगाते ही इस खास मुकाम को हासिल करने में सफल होंगे रोहित शर्मा

टी20 से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी के प्रमुख आधार हैं। वनडे और टेस्ट मैचों में कप्तानी के साथ-साथ वे ओपनर की जिम्मेदारी भी पिछले एक दशक से लगातार संभालते आ रहे हैं। उनका यह सिलसिला चैपियंस ट्रॉफी 2013 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू करवाया था। फिर जैसे उनकी किस्मत बदल गई और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल हैं।

रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उनके पुल शॉट का कोई सानी हैं और वह आसानी से गेंद बाउंड्री के बाहर से भेज देते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने खेलने का तरीका बिल्कुल बदल लिया है। वह क्रीज पर आते ही विस्फोटक बैटिंग करते हुए तेज गति से रन बनाते हैं। इससे टीम के दूसरे बल्लेबाजों को भी तेज खेलने की प्ररेणा मिली।

रोहित शर्मा ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक लगाए हैं। अगर सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह दो शतक लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लेंगे। वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे शतक जड़ने वाले कुल तीसरे बल्लेबाज बनेंगे। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उनके नाम 100 शतक दर्ज हैं। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर- 100

विराट कोहली- 80

रोहित शर्मा- 48

राहुल द्रविड़-48

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन, 265 वनडे मैचों में 10866 रन और 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। भारत के लिए उनसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं।