
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाक तनाव के बीच देशवासियों को एकजुट रहने और अफवाहों से सतर्क रहने का संदेश दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई के बाद उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा, हर पल, हर फैसले के साथ मुझे हमारी थलसेना, वायुसेना और जलसेना पर गर्व है। हमारे योद्धा अपने देश के गौरव के लिए डटे हुए हैं। हर नागरिक को जिम्मेदारी से काम लेना होगा और फर्जी खबरों से बचना होगा। सुरक्षित रहें। जय हिंद। #OperationSindoor
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक कर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जो कि पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला था। जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
रोहित शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी टीम ने शुरुआत में संघर्ष करने के बाद लगातार छह जीत दर्ज कर तालिका में चौथा स्थान हासिल किया था। लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को खेला जा रहा मैच 10.1 ओवर के बाद ही सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।
रोहित के इस बयान को न सिर्फ खेल जगत, बल्कि आम नागरिकों से भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। ऐसे समय में जब अफवाहें और घबराहट माहौल को अस्थिर कर सकती हैं, उनका यह संदेश भरोसे, संयम और एकता का प्रतीक बनकर सामने आया है।