भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज टीम ने जीत के साथ किया है। रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ मैच में 52 रनों की पारी खेलने के बाद जब रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे तब तक उनके बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट चुके थे।
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जहां पहले गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला तो वहीं इसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ टीम को एक आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 37 गेंदों में 52 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के भी लगाए। इसी के साथ रोहित ने एक ही मुकाबले में कई नए कीर्तिमान भी बना दिए, जिसमें वह अब टी20 इंटरनेशनल में जहां अपने 4000 रन पूरे करने में कामयाब हुए तो इस आंकड़े को छूने के लिए उन्होंने सबसे कम गेंदों का सामना किया।
T20I में पार किया 4000 का आंकड़ाइस मैच में रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया, जिसमें वह सबसे कम गेंदों में यहां तक पहुंचे हैं और उन्होंने इस मामले विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने अपने चार हजार रन पूरे करने के लिए जहां 2860 गेंदों का सामना किया तो वहीं विराट कोहली ने 2900 जबकि बाबर आजम ने 3079 गेंदें खेली थी।
T20I में लगाए 100 छक्केरोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने रनों का पीछा करते हुए फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है। वहीं आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के इतिहास में रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिनके नाम 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
रोहित जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 600 सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, तो वहीं भारतीय कप्तान के तौर पर टी20 में ये उनकी 42वीं जीत है, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं रोहित बतौर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहते हुए 300वीं जीत है, जिसमें वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद इस मामले में तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रनटी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा अब तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है। रोहित से पहले विराट कोहली और महेला जयवर्धने ने ही ये कारनामा किया था। वहीं रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14वीं बार ये कारनामा देखने को मिला है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके 10 बार 50 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।