जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में बनाए 28 रन, आशाओं को मिला बल

इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इस बीच फोकस रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों पर है। इसका कारण ये है कि इसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिख रहे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि उनका फार्म गया हुआ है। पहली पारी में तो रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन मैच की दूसरी पारी में उन्होंने दमदार पारी खेली। उनके बल्ले से ज्यादा रन तो नहीं बने, लेकिन उन्होंने अपनी स्टाइल में चौके और छक्के खूब लगाए। रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके बल्ले से केवल तीन ही रन बने। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जाने लगा। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कुछ अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने 28 रन की छोटी सी पारी खेली, लेकिन इस दौरान अपने अंदाज में दो चौके और तीन छक्के जड़ने का काम किया। इससे मैच देखने आए दर्शक काफी खुश और उत्साहित दिखे। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि वे अर्धशतक और शतक लगाएंगे, ऐसा नहीं हो सका।

यशस्वी जायसवाल भी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन


इस बीच उनके जोड़ीदार और मुंबई के लिए ही रणजी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल जरूर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी उन्होंने कमान संभाले रखी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अगला रणजी मुकाबला खेल पाते हैं कि नहीं। रोहित शर्मा अभी टी20 इंटरनेशनल टीम में तो नहीं हैं, लेकिन जब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज होगी तो उसमें वे नजर आएंगे और कप्तानी करते हुए दिखेंगे। ऐसे में मुश्किल है कि वे दूसरा मुकाबला खेल पाएं।

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है वनडे सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को होगा। सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं। इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई चली जाएगी। इंग्लैंड वनडे सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि इससे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी होगी। भारतीय टीम पिछले कुछ वक्त से वैसे भी काफी कम वनडे खेली है और आईसीसी टूर्नामेंट करीब है। ऐसे में ये एक अच्छा मौका होगा कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर अपनी अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दें।