Tokyo Olympic : 20 ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर के फैंस के लिए झटका, इस वजह से नहीं ले पाएंगे हिस्सा

दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेंगे। 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके 39 वर्षीय फेडरर घुटने की चोट से परेशान हैं और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। फेडरर इससे पहले भी नी इंजरी के चलते ही 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे। फेडरर ने कहा कि विंबलडन के दौरान मेरे घुटने में एक झटका लगा और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे ओलंपिक से हट जाना चाहिए। मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का एक सम्मान और मुख्य आकर्षण रहा है। मैंने इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में पहले ही क्वारंटीन शुरू कर दिया है। मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं।

नं.1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के खेलने पर भी संशय

फेडरर इसी रविवार को खत्म हुए साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। फेडरर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक के पुरुष युगल वर्ग में स्टेन वावरिंका के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वे सिंगल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में वे फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों सीधे सेटों में हार गए थे। इस बीच, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक के भी ओलंपिक में हिस्सा लेने पर संशय है। जोकोविक ने पिछले दो महीने में दो बड़े ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीते हैं। वे इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीतने में सफल रहे थे। जोकोविक का कहना है कि वे जल्द ही ओलंपिक में हिस्सा लेने पर स्थिति साफ करेंगे।


इन कारणों से हटीं जोहाना कोंटा और बियांका आंद्रेस्कू

इंग्लैंड की टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा और कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू ने ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। कोंटा ने ट्विटर पर खुलासा करते हुए कहा कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं और आईसोलेशन में हैं। 30 वर्षीय कोंटा को विंबलडन से भी हटना पड़ा था क्योंकि उनकी टीम का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया था। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद आंद्रेस्कू ने इंस्टाग्राम के जरिए ओलंपिक से हटने के बारे में जानकारी दी। आंद्रेस्कू ने कहा कि कोरोना की चुनौती की वजह से मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। आपको बता दें कि ओलंपिक से फेडरर, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, डेनिस शापोवालोव, निक किर्गियोस, डॉमिनिक थीम, सिमोना हालेप और वावरिंका भी हट चुके हैं।