भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आज शुक्रवार (3 सितंबर) को 31वां जन्मदिन है। शमी इस समय इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि चोटिल होने से उन्हें लंदन के द ओवल में जारी चौथे टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली। शमी को भारत के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उनकी स्विंग और सीम बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान करती है।
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शमी को मजाकिया अंदाज में बर्थडे विश किया। हालांकि इसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। पंत ने लिखा कि मोहम्मद शमी भाई, बॉल और उम्र तेजी से निकली जा रही है। हैप्पी बर्थडे। यह कमेंट देख फैंस भड़क गए। उन्होंने पंत से कहा कि आपका भी समय निकला जा रहा है और ऐसे ही फेल होते रहे तो कोई और जगह ले लेगा। एक ने लिखा कि इशान किशन बैठा है आपकी जगह लेने के लिए। पंत ने मौजूदा सीरीज में सिर्फ 96 रन बनाए हैं।
उमेश के टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे
दाएं हाथ के
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने
टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। उमेश ने ओवल टेस्ट के पहले
दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शानदार तरीके से इनस्विंगर पर बोल्ड कर
49वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वे 16वें भारतीय है जिसने यह मुकाम
पाया। उमेश ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। मेलबोर्न टेस्ट
में उन्हें एक विकेट ही मिला था। उमेश 219 दिन बाद ओवल में टेस्ट खेलने
उतरे। उमेश भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के मामले
में छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में अन्य नाम कपिल देव (131 टेस्ट, 434
विकेट), ईशांत शर्मा (104 टेस्ट, 311 विकेट), जहीर खान (92 टेस्ट, 311
विकेट), जवागल श्रीनाथ (67 टेस्ट, 236 विकेट) व मोहम्मद शमी (54 टेस्ट, 195
विकेट) के हैं।
फैन जारवो गेंद करते हुए बेयरस्टो से टकराया
भारत-इंग्लैंड
सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका एक फैन जारवो तीसरी बार खेल के दौरान
मैदान पर पहुंच गया। ओवल टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव जब पारी का 34वां
ओवर कर रहे थे तभी भारतीय जर्सी पहने जारवो गेंद लेकर मैदान पर भागता हुआ
आया। उमेश उसे देखकर रुक गए और पीछे हट गए। जारवो तेजी से दौड़ता हुआ आया
और गेंद फेंकी। वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया,
जो इससे काफी गुस्से में दिखे। सुरक्षाकर्मियों ने जारवो को बाहर निकाला।
लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित शर्मा के आउट होने पर जारवो पैड और हेलमेट लगाकर
मैदान में घुस गया था। तब एक फैन ने जारवो के लिए एक बल्ला भी फेंक दिया
था। इसके बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तब वह एक बार फिर मैदान पर
पहुंच गया था।