ऋषभ पंत ने तीसरी बार दोहराई गलती, लग सकता है एक मैच का बैन और जुर्माना

IPL का 56वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। दिल्ली के ओर से दिए गए 221 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स यह मैच 20 रन से हार गई। कप्तान संजू सैमसन की ताबड़तोड 86 रन की पारी भी उन्हें लक्ष्य को पूरा करने में मदद नहीं कर पाई।

दिल्ली ने इस मैच को जीतने के साथ प्लेऑफ की रेस को रोमांचक बना दिया है। लेकिन इस मैच कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर से वही गलती कर दी जो वह दो बार पहले कर चुके हैं। पंत पर एक बार फिर स्लो ओवर रेट की पेनल्टी लगी है। जिसके चलते राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्हें पांच फील्डर 30 यार्ड के सर्कल के अंदर रखने पड़े थे। पंत ने यह गलती तीसरी बार दोहराई है ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माने लगा सकता है। इतना ही नहीं पंत के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही कप्तान को एक मैच का बैन भी झेलना पड़ सकता है।

ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर इस सीजन दो बार जुर्माना लग चुका है। उन पर पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उसके अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ भी उन्होंने गलती दोहराई और फिर उन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया था।



आईपीएल के नियम के मुताबिक अगर कोई टीम पहली बार ये गलती करती है, तो उसके ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं दूसरी बार ये गलती दोहराने पर 24 लाख का जुर्माना लगा दिया जाता है। अगर टीम तीसरी बार यह गलती करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% का जुर्माना लगाया जाएगा।