IPL 2025: ऋषभ पंत ने गंवाया CSK पर दबाव बनाने का मौका, कहाँ हुई चूक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर माइकल क्लार्क ने लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले के बाद कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि किस मोड़ पर पंत एक अहम रणनीतिक चूक कर बैठे, जिसने चेन्नई को मैच में वापसी का पूरा मौका दे दिया।

14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में CSK ने 167 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की और अपनी पांच मैचों की हार की लकीर को तोड़ा। मैच के बाद क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि पंत को 16वें ओवर के बाद गेंद बदलने के बाद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वापसी का मौका देना चाहिए था।

क्लार्क ने कहा, “विकेट की प्रकृति देखते हुए धीमी गति की गेंदबाजी वहां ज्यादा असरदार रही। जब गेंद बदली गई और पंत ने दोनों छोर से तेज गेंदबाजों को लगाया, वहीं पर एक मौका था कि वो बिश्नोई को वापस लाकर दो विकेट झटक सकते थे। नई गेंद पकड़ने में आसान हो सकती थी और थोड़ा टर्न भी मिल सकता था।”

रवि बिश्नोई ने अपने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे, जिसमें राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा की अहम विकेट शामिल थीं। लेकिन उन्हें 13वें ओवर के बाद दोबारा गेंदबाजी नहीं दी गई और पंत ने अंतिम ओवरों के लिए शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पर भरोसा जताया।

इसके अलावा क्लार्क ने फील्डिंग में भी चेन्नई को लखनऊ से बेहतर बताया। उन्होंने कहा, “पंत ने मैच के बाद कहा कि उन्हें लगता है टीम को 10-15 रन और बनाने चाहिए थे। फील्डिंग में भी कुछ मौके गंवाए गए, कैच छूटे। यही वो छोटे-छोटे पल होते हैं जो मैच का रुख तय करते हैं। CSK ने इन मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन किया।”

हार के बावजूद लखनऊ चार जीत और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। वहीं चेन्नई की यह दूसरी जीत थी, लेकिन टीम अब भी अंतिम स्थान पर है। LSG अब 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, जबकि CSK का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई में मुंबई इंडियंस से होगा।