
हाल के दिनों में टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह की ज़िंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पहले तो उनकी सगाई की खबर ने फैंस को खुश किया, फिर शादी की तारीख टलने की बात आई और अब सबसे बड़ी खबर – उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पद पर नियुक्त किया है। यह सम्मान उन्हें देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है। अब जब रिंकू को सरकारी नौकरी मिल ही गई है, तो फैंस के ज़हन में यह सवाल उठना लाज़मी है कि BEO की पोस्ट पर उनकी सैलरी आखिर कितनी होगी?
रिंकू सिंह की सरकारी नौकरी में कितनी सैलरी होगी?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) बनने के बाद रिंकू सिंह की मासिक सैलरी ₹57,562 से ₹61,312 के बीच हो सकती है। इसमें बेसिक सैलरी लगभग ₹47,600 होगी, जबकि बाकी रकम DA (महंगाई भत्ता), HRA (हाउस रेंट), ट्रेवल अलाउंस और अन्य भत्तों के जरिए जुड़ती है। उनका ग्रेड पे ₹4,800 निर्धारित किया गया है। यही नहीं, उन्हें PF (Provident Fund) और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जैसे सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभ भी मिलेंगे।
BEO बनने के बाद क्या होगी रिंकू सिंह की जिम्मेदारी?बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से रिंकू की नियुक्ति का आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है। अब सवाल यह है कि इस नई भूमिका में उनकी ड्यूटी क्या होगी? BEO के रूप में रिंकू की जिम्मेदारी होगी कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाए रखें, सरकारी स्कूलों के लिए बेहतर माहौल तैयार करें और छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें।
जहां तक शिक्षा की बात है, रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू खुद 9वीं कक्षा में फेल हो चुके हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। उनकी नेटवर्थ पहले ही करोड़ों में है और अब सरकारी नौकरी से उन्हें अस्थिरता से स्थिरता की ओर एक नया मुकाम मिल गया है।
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियररिंकू सिंह ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक 2 वनडे और 33 T20 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 600+ रन बनाए हैं। इसके अलावा, वह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी भी हैं और अपनी फिनिशिंग स्किल्स के लिए मशहूर हैं।