पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से विवादों में रहा है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव देखने को मिलता है। इसके साथ जुड़ने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमेशा आलोचना के लिए तैयार रहो। आरोपों की बौछार होती रहती है। ऐसे में कोई भी सेवाएं देने के लिए आसानी से तैयार नहीं होता। अब बाएं हाथ के महान तेज गेंदबाज व पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी अपने दिल की बात की है। अकरम बोले कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के कोच का पद कभी स्थायी तौर पर स्वीकार नहीं किया क्योंकि टीम के नाकाम रहने पर सोशल मीडिया पर कोच का जिस तरह अपमान किया जाता है, वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं किसी की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं कोई मूर्ख नहीं हूं कि मुझे नजर नहीं आता कि टीम के खराब खेलने पर लोग कैसे कोच और सीनियर खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी करते हैं। मेरे अंदर उतना धैर्य नहीं है। क्रिकेटप्रेमियों का जुनून समझ में आता है लेकिन सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाली खराब भाषा और अपमान समझ से परे है। कभी आपने देखा है कि रवि शास्त्री के साथ ऐसा बर्ताव हुआ हो। ऐसा नहीं है कि मैं खिलाड़ियों से पूरी तरह कटा हुआ हूं। वे मुझे सलाह के लिए फोन करते हैं और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए योगदान देकर अच्छा लगता है।
दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी पांच मैच की एशेज सीरीज
पिछले
काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी एशेज सीरीज पर काले बादल
मंडरा रहे हैं। हालांकि अब एक शीर्ष दैनिक डेली टेलीग्राफ ने कहा है कि
इंग्लैंड टीम एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हो गई है। इससे
वहां कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के बीच उनकी भागीदारी को लेकर लग रही अटकलों
पर भी विराम लग गया है। पांच टेस्ट की सीरीज 8 दिसंबर से 18 जनवरी तक
चलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों के
प्रतिनिधियों, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया (सीए) और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच बातचीत सकारात्मक रही।
अंग्रेज खिलाड़ियों ने कड़े कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चिंता जताई। जो रूट
की अगुवाई में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी खेलने की हामी भर चुके हैं।
विकेटकीपर जोस बटलर अकेले खिलाड़ी होंगे जो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। बेन
स्टोक्स ने ब्रेक लिया हुआ है जबकि जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला मैच खेलेंगी हरमनप्रीत कौर
ऑस्ट्रेलिया
दौरे पर गई भारतीय महिला टीम अब तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने को तैयार है।
पहला मैच गुरुवार को होगा। वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती थी,
जबकि एकमात्र टेस्ट बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ रहा। भारतीय टीम की कप्तान
हरमनप्रीत कौर दौरे पर पहला मैच खेलेंगी। उनके अंगूठे में चोट थी।
हरमनप्रीत ने कहा कि हमें हर हालत में सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। यह
दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं वनडे और टेस्ट में नहीं खेल पाई लेकिन अगर इनके
बीच और समय होता तो मैं चोट से उबरकर खेल सकती थी, लेकिन अब यह बीती बात
है। अब हम मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ करके हर हालत में सीरीज जीतना
चाहते हैं। ये तीन मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस सीरीज से पहले हम
करीब एक साल के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से खेले थे लेकिन मैं कह
सकती हूं कि हम अब अच्छी फॉर्म में हैं।