...तो इन्होंने दी थी कोहली को कप्तानी छोड़ने की सलाह, नॉर्त्जे ने फेंकी सबसे तेज गेंद, राशिद की ‘फिफ्टी’

पिछले गुरुवार को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अचानक सबको चौंका दिया था। कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की थी कि वे अक्टूबर-नवंबर में ओमान व यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कह देंगे। अब कोहली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कोहली को टी20 के साथ-साथ वनडे की भी कप्तानी छोड़ने का सुझाव दिया था।

शास्त्री ने उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कहा था। साथ ही कोहली को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी जारी रखने के लिए कहा था। इंडिया अहेड के मुताबिक शास्त्री ने यह सुझाव कोहली को प्रेरित करने के लिए दिया था, जिससे कि वे दुनिया के टॉप बल्लेबाज बने रहें। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कोहली की कप्तानी के बारे में बात तब शुरू हुई जब भारत ने उनके बगैर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी। कोहली को 2023 से पहले किसी भी समय वनडे कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है, यदि चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं।

शास्त्री ने लगभग छह माह पहले कोहली से बात की थी, लेकिन वे नहीं माने। कोहली वनडे में नेतृत्व करने के इच्छुक हैं और इसीलिए उन्होंने केवल टी20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यहां तक कि बोर्ड भी इस बात पर चर्चा कर रहा था कि कोहली को बल्लेबाज के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोहली के पास एक खिलाड़ी के रूप में बहुत कुछ बचा है।


आईपीएल-14 : रफ्तार का कहर बरपा रहे हैं दिल्ली के नॉर्त्जे

आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं। नॉर्त्जे आईपीएल-14 के पहले चरण में नहीं खेल पाए थे। नॉर्त्जे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले दो ओवर में सभी गेंदें 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर डाली। इस दौरान उन्होंने 151.7 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी जो इस आईपीएल की सबसे तेज बॉल है।

नोर्त्जे की गति देख कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर चुटकी ली। उन्होंने लिखा, ‘ओवर स्पीडिंग का चालान काटो।’ नॉर्त्जे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं। नॉर्त्जे ने आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.2 और 155.4 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदें डाली थीं। नॉर्त्जे ने तब 16 मैच में 22 विकेट चटकाए थे। उनके प्रदर्शन के दम पर दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।


राशिद ने इस साल टी20 में पूरे किए 50 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने 26 रन पर 1 विकेट लिया। राशिद ने दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को अपनी फिरकी में लपेट कर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही राशिद ने टी20 क्रिकेट में 2021 में 50 विकेट पूरे कर लिए। इस मामले में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं जिन्होंने 43 विकेट लिए हैं। मुस्ताफिजुर राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य हैं। अब तक राशिद ने 2021 में 35 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान एक मैच में 5 विकेट भी लिए। राशिद जबरदस्त प्रतिभा के धनी हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए उन्हें समझना कभी आसान नहीं रहा। अब देखना ये है कि टी20 विश्व कप में वे अपना कितना जादू चला पाते हैं।