गांगुली-वॉन आमने-सामने! रोहित के हिसाब से ये थे मैन ऑफ द मैच के हकदार, भारत WTC में टॉप

भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 157 रन से ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली। भारत की ओवल में 1971 के बाद से यह पहली जीत है। पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की तारीफ की है। गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि शानदार प्रदर्शन...स्किल सबसे बड़ा फर्क पैदा करती है लेकिन लेकिन सबसे बड़ा अंतर प्रेशर झेलने की क्षमता का रहा। इस समय भारत की मौजूदा टीम दुनिया की अन्य बाकी टीमों से काफी आगे है।

गांगुली की बात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रास नहीं आई। उन्होंने तुरंत कमेंट करके जवाब दिया। वॉन ने लिखा कि भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) में बाकी से बेहतर नहीं है। भारतीय टीम केवल टेस्ट क्रिकेट में बेहतर है। इस बीच इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली की जमकर तारीफ की है। नासिर ने लिखा कि हर गेंदबाजी बदलाव ने काम किया और इसी तरह कोहली ने मैदान में हर तरह का बदलाव किया।

कोहली ने मैच के अंतिम दिन जो कुछ भी किया वह कामयाब रहा, या यू कहें कि उन्होंने जिसे भी छुआ वह सोना बन गया। कोहली ने एक छोर पर स्पिन के साथ और दूसरे छोर पर अपने तेज गेंदबाजों को लगाए रखा। कोहली ने जडेजा का चतुराई से इस्तेमाल किया लेकिन रूट चौथे दिन मोईन अली के साथ ऐसा करने में नाकाम रहे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न ने भी कोहली को सराहा है।


शार्दुल की पारी से बदला मूमेंटम : रोहित

ओवल में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि खुद रोहित का मानना है कि शार्दुल इस अवार्ड के हकदार थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीवी पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल दिखाया गया है। इस वीडियो के दौरान रोहित ने शार्दुल के योगदान के बारे में बात की है।

रोहित ने कहा कि पहली पारी में शार्दुल ने जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उससे मैच का मूमेंटम बदल गया। शार्दुल ने जो प्रदर्शन किया वह मैच विनिंग प्रदर्शन था। उन्होंने मैच में दो पचासे जड़े और तीन अहम विकेट लिए। शार्दुल ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है, मुझे उनकी बैटिंग देखना अच्छा लगता है। मैंने उनको तैयारी करते हुए काफी करीब से देखा है।


पाकिस्तान को धकेल पहले नंबर पर आई टीम इंडिया

ओवल टेस्ट में जीत के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 की पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। भारत ने पाकिस्तान को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। भारत के अब 26 अंक हो गए हैं। उसने अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 2 जीते, एक हारा और एक ड्रॉ रहा। भारत का अब पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स 54.17 है। पाकिस्तान के 12 अंक हैं। उसने 2 टेस्ट ही खेले हैं। उसका पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स 50 है।

इस सूची में वेस्टइंडीज तीसरे और इंग्लैंड चौथे नंबर पर है। वेस्टइंडीज के भी 12 अंक हैं और उसका पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स भी 50 ही है। वहीं इंग्लैंड के 14 पॉइंट हैं, लेकिन पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स सिर्फ 29.17 होने के कारण वह चौथे नंबर पर है। डब्ल्यूटीसी में इस बार टेस्ट जीतने पर टीम को 12 तथा ड्रा होने पर 4-4 अंक मिलेंगे।