रोहित ने बताया भारत-इंग्लैंड सीरीज का विजेता, थर्ड अंपायर पर फिर सवाल, राहुल को लीडर नहीं मानते ये

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में प्रस्तावित सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट कोरोनावायरस के कारण रद्द करना पड़ा था। सीरीज के आधिकारिक नतीजे को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। नतीजे को लेकर लंबी बहस चली। इंग्लैंड ने दावा किया था कि भारतीय टीम टेस्ट खेलने से पीछे हटी इसलिए इस मैच की विजेता मेजबान टीम होगी। इस पर काफी विवाद ‌‌भी हुआ और ‌फिर यह तय हुआ कि आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर इसका अंतिम निर्णय लेंगे।

आज भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरी नजर में भारतीय टीम ही इस टेस्ट सीरीज की असल विजेता है। मुझे नहीं पता कि फाइनल टेस्ट का क्या होगा। क्या हम सिर्फ 5वा टेस्ट खेलेंगे या सीरीज का फैसला 4 टेस्ट के आधार पर ही हो जाएगा ये भी बात अभी साफ नहीं हैं लेकिन मेरे हिसाब से टीम इंडिया इस सीरीज को 2-1 से जीत चुकी है। उल्लेखनीय है कि नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। उसके बाद भारत ने दूसरा और चौथा तथा इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट अपने नाम किया था।

आरसीबी-पंजाब मैच में देवदत्त को दिया गया नॉट आउट तो...

आईपीएल में रविवार को शारजाह में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच खेला गया। इसमें पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल को डीआरएस कॉल पर मैदानी अंपायर अनंत पद्मनाभन के साथ बहस करते देखा गया। राहुल बेंगलोर के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ लिए गए रिव्यू को तीसरे अंपायर द्वारा ठुकराए जाने के बाद नाराज हो गए। यह घटना पारी के आठवें ओवर में हुई, जब देवदत्त ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की एक गुगली को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। गेंद विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में चली गई।

राहुल और बिश्नोई विकेट का जश्न मनाने लगे तो अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इस पर पंजाब ने डीआरएस लिया, लेकिन टीवी अंपायर अल्ट्रा-एज से आश्वस्त नहीं थे, जिसमें पडिक्कल के दस्ताने के नीचे गेंद को घुमाने पर थोड़ा स्पाइक दिखाया गया था। पडिक्कल लकी रहे और बच गए। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने ट्विटर पर लिखा, तीसरे अंपायर को तुरंत बर्खास्त करो, क्या मजाक है! उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोलकाता के राहुल त्रिपाठी ने लोकेश राहुल का एक शानदार कैच लपका था, जिसे थर्ड अंपायर ने अमान्य करार दिया था। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने अंपायरिंग की आलोचना की थी।


अजय जडेजा ने कहा, धोनी की जैसे शांत हैं राहुल लेकिन...

लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का एक बार फिर से आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है। उसके 13 मैच में पांच जीत से 10 अंक ही हैं। पंजाब ने राहुल के नेतृत्व में 25 में से 14 मैच में जीत हासिल की है। टीम पिछले दो सीजन में छठे स्थान पर रही। पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा का कहना है कि राहुल में लीडरशीप की गुणवत्ता की कमी है। जडेजा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि अगर आप राहुल को देखें तो वे पिछले दो साल से टीम के कप्तान हैं। मुझे कभी नहीं लगा कि वे एक लीडर हैं।

टीम कभी भी अच्छे या बुरे फेज से गुजरी हो हमने उनकी तरफ नहीं देखा। पंजाब जो आज खेल रही है और जो बदलाव उसमे हुए हैं आपको क्या लगता है यह राहुल ने किया है। कोई भी भारतीय कप्तान अपनी फिलोसफी के आधार पर बनता है क्योंकि उसे लीडर होना चाहिए। मैंने ऐसा राहुल में नहीं देखा है क्योंकि वे काफी नरम होकर बोलते हैं और सभी चीजों में एडजस्ट करते हैं। राहुल, धोनी की तरह शांत रहते हैं लेकिन कप्तानी के दौरान उन्होंने ज्यादा जिम्मेदारी नहीं ली है।