जडेजा हासिल करेंगे यह उपलब्धि, इन सितारों को पसंद आई सारा की फोटो, पोलार्ड ने नरेन के लिए कहा...

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने आईपीएल-14 में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। तीन बार की विजेता चेन्नई फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल जडेजा का 200वां आईपीएल मैच होगा, जिसे वे यादगार बनाना चाहेंगे। जडेजा के 199 मैच में 27 की औसत से 2386 रन बना चुके हैं। उनके खाते में 30 की औसत से 125 विकेट भी हैं। 32 वर्षीय जडेजा आईपीएल-14 में अब तक 15 मैच में 76 की औसत से 227 रन बना चुके हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 62 रन की है। उनका स्ट्राइक रेट 146 है। जडेजा ने 28 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं। इकोनॉमी 6.86 की है। 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। दूसरी ओर, चेन्नई 12वीं बार टूर्नामेंट में उतरी है और वह 9वां फाइनल खेलेगी। टीम पिछले साल प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी और 7वें पायदान पर रही थी।


सारा ने लंदन से शेयर की फोटो, कार्तिक आर्यन और...

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो शेयर करती हैं। विदेश में पढ़ाई कर रहीं सारा ने हाल ही लंदन से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिस पर फैंस बढ़िया-बढ़िया कमेंट दे रहे हैं। एक्टर कार्तिक आर्यन और सिंगर अरमान मलिक समेत कई सेलेब्स को भी सारा की ये फोटो पसंद आई। फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सारा व्हाइट-ब्लैक आउटफिट में हैं।

उनके चेहरे पर हंसी है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। सारा ने कैप्शन में लिखा कि- 'सारी मुस्कुराहट इस शहर में।' सारा के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 24 वर्षीय सारा लंदन के एक बड़े कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ली थी। सारा की भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अफेयर को लेकर खूब खबरें चली थीं। हालांकि अभी तक दोनों ही पक्षों की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।


टी20 विश्व कप की टीम में नहीं हैं एलिमिनेटर मुकाबले के हीरो सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन इन दिनों यूएई में जारी आईपीएल-14 में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। नरेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सोमवार (11 अक्टूबर) को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की जीत के हीरो रहे। नरेन को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द चुना गया। खास बात ये है कि 17 अक्टूबर से यूएई व ओमान में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए नरेन को कैरेबियाई टीम में नहीं चुना गया है। विश्व कप टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है, लेकिन इसके बावजूद नरेन को शामिल नहीं किया जाएगा।

कप्तान कीरोन पोलार्ड का कहना है कि नरेन को खराब फिटनेस के कारण वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि यह कारण फैंस को हजम नहीं हो रहा। नरेन पिछले दिनों सीपीएल और अब आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्हें किसी तरह की समस्या पेश नहीं आ रही। नरेन के चयन नहीं होने के पीछे कुछ कारण सामने आ रहे हैं। पहली वजह ये है कि वे साल 2019 के बाद इंडीज के लिए नहीं खेले हैं। दूसरे उनके इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ अच्छे रिश्ते नहीं हैं।