सैमुअल्स पर लगा यह गंभीर आरोप, पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को दिया दोष! अब बैट्समैन की जगह...

वेस्टइंडीज टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। सैमुअल्स के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त है। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित टी10 टूर्नामेंट से संबंधित अमीरात क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के चार मामलों में सैमुअल्स पर आरोप लगाया है। सैमुअल्स पर पहली बार भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं।

इससे पहले भी सैमुअल्स पर कई आरोपों के कारण क्रिकेट खेलने से बैन लगाया जा चुका है। सैमुअल्स का करियर विवादों से भी घिरा है। आईसीसी ने 2008 में उन पर पैसा लेने और क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप लगाया था। तब सैमुअल्स को दो साल का बैन झेलना पड़ा था। सैमुअल्स ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। सैमुअल्स 2012 और 2016 टी20 विश्व कप के फाइनल में टॉप स्कोरर रहे थे और दोनों बार टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेले हैं। सैमुअल्स ने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व किया था।


न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से बौखलाया पाकिस्तान

न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से ऐनमौके पर पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया, जिसके बाद एशियन कंट्री की पूरी दुनिया में खिल्ली उड़ रही है। इससे बौखलाए पाकिस्तान सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग बयान देकर खुद का दामन साफ करने की कोशिश में लग गए हैं और ठीकरा औरों के सिर पर फोड़ने में मशगूल हैं। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था जिससे दौरा रद्द हो गया। आपको बता दें कि कीवी टीम ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पिछले शुक्रवार को दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद इंग्लैंड ने भी सोमवार को अगले महीने पाकिस्तान में निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर दी थी।

गृह मंत्री शेख राशिद अहमद के साथ प्रेस कांफ्रेस में फवाद चौधरी ने कहा कि अगस्त में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसन के नाम पर एक फर्जी पोस्ट बनाई गई जिससे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और सरकार को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से बचने को कहा गया कि उसे निशाना बनाया जाएगा। ईमेल भारत में किसी डिवाइस से भेजा गया था। यह वीपीएन से भेजा गया था। एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह महाराष्ट्र से भेजा गया था। गृह मंत्रालय ने मामला दर्ज कर लिया है।


एमसीसी ने किया क्रिकेट के इस नियम में संशोधन

क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को क्रिकेट के नियमों में संशोधन की घोषणा की, जिसमें जेंडर न्यूट्रल जैसे शब्द बैट्समैन या बल्लेबाजों के बजाय 'बल्लेबाज' यानि के बैटर जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। एमसीसी का मानना है कि इससे जेंडर न्यूट्रल शब्दावली का उपयोग सभी के लिए एक समावेशी खेल के रूप में क्रिकेट की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा। एमसीसी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।

इससे पहले वर्ष 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और महिला क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर चर्चा करने के बाद यह सहमति हुई थी कि खेल नियमों के भीतर 'बल्लेबाज' और 'बैट्समैन' शब्द ही रहेंगे। कई मीडिया संगठन पहले से ही अपनी खेल रिपोर्टिंग में 'बैटर' शब्द का उपयोग कर रहे हैं। एमसीसी में सहायक सचिव (क्रिकेट और संचालन) एमी कॉक्स ने कहा कि 'बैटर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल हमारी साझा क्रिकेट भाषा में एक स्वाभाविक विकास है।