टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। पहले राउंड में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, श्रीलंका और स्कॉटलैंड में से चार टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज व अफगानिस्तान की टीमें पहले ही सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को विश्व कप की इनामी राशि की घोषणा कर दी है। कुल 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपए) का इनाम रखा गया है। कुल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं।
चैंपियन टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपए) तथा उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) मिलेंगे। सुपर-12 के कुल 30 मैच में करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3-3 करोड़ रुपए मिलेंगे। सुपर 12 स्टेज पर बाहर होने वाली हर टीम को 52-52 लाख रुपए दिए जाएंगे। पहले राउंड से बाहर होने वाली चारों टीमों को 30-30 लाख रुपए मिलेंगे। सुपर-12 चरण के बाद हर जीत पर टीम को बोनस अवार्ड भी दिया जाएगा। पिछली बार साल 2016 में खेले गए विश्व कप में भी ऐसा ही किया गया था।
आफरीदी ने कहा, भारत के खिलाड़ी ज्यादा फॉर्म में नहीं हैं...
टी20
विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के
खिलाफ करेगा। क्रिकेटप्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे
हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने इस
मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। आफरीदी ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल
पर कहा कि देखिए भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा काफी दबाव वाला खेल होता
है। जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से झेल पाती है वह जीत जाती है। साथ ही
जो टीम कम गलतियां करती है, उसके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं।
मौजूदा हाल में भारत की टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म खासा अच्छा नहीं है।
ऐसे में पाकिस्तान के पास आंकड़ों को सुधारने के लिए अच्छा मौका है। इससे
पहले आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 2019 वनडे विश्व कप में भिड़ी
थीं। तब भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। पाकिस्तान अब तक वनडे और
टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चख पाया है। आंकड़ा 12-0
से भारत के पक्ष में है।
आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग बने टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
आयरलैंड
के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने रविवार को भारत के
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने दुबई में
यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।
स्टर्लिंग क्रिकेट के इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके
लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टर्लिंग ने आज 35 गेंद पर 40 रन बनाए और
इस दौरान चार चौके लगाए। इसके साथ ही उनके 89 टी20 इंटरनेशनल मैच में 288
चौके हो गए हैं। कोहली के खाते में 90 मैच में 285 चौके हैं। कोहली का
छक्के का रिकॉर्ड भी स्टर्लिंग के निशाने पर हैं। स्टर्लिंग 90 छक्के लगा
चुके हैं, जबकि कोहली ने 87 छक्के उड़ाए हैं। चौकों में तीसरे नंबर पर
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (256 चौके) और चौथे पर रोहित शर्मा (252
चौके) हैं।