T20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करेंगे हार्दिक! कार्तिक को पड़ी फटकार, गावसकर ने बताया कहां चूके अश्विन

दाएं हाथ के हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही फैंस व पूर्व क्रिकेटर्स को उनसे काफी उम्मीदें रही हैं। हार्दिक ने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित भी किया है। यहां तक कि कई विशेषज्ञ उनकी तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव तक से करने लगे। हालांकि वे पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस के साथ संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में वे यूएई में जारी आईपीएल-14 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के लिए एक भी ओवर नहीं डाल पाए। अब कहा जा रहा है कि वे 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इनसाइडस्पोर्ट में छपी एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने इसकी पुष्टि की है।

हार्दिक एक बल्लेबाज के रूप में ही टीम का हिस्सा होंगे। अगर विश्व कप के दौरान वे पूरी तरह से फिट हो गए तो गेंदबाजी कर सकते हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए हमें खेद है। टीम के संतुलन के लिए उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को लाया गया। वे एक तरह से हार्दिक के कवर हैं। चयन समिति के करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा कि चयनकर्ताओं को महसूस हुआ कि एक तेज गेंदबाज की कमी थी और फिर हार्दिक भी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे तो एक ऑलराउंडर की जरूरत पड़ी। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर अक्षर उनका स्थान लेंगे।


कोलकाता के बल्लेबाज कार्तिक ने आउट होने पर उखाड़ा स्टंप

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-14 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार पड़ी है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि कार्तिक को फटकार क्यों लगी, लेकिन माना जा रहा है कि आउट होने के बाद गुस्से में स्टम्प उखाड़ना उनको भारी पड़ा। जिस समय कार्तिक क्रीज पर थे कोलकाता आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी।

कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है। उल्लेखनीय है कि कार्तिक ने पिछले साल आईपीएल-13 के दौरान बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए सात मैच के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। तब इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया था। कार्तिक पिछले दिनों भारत के इंग्लैंड दौरे पर कमेंटेटर की भूमिका में भी नजर आए थे। वे इस रूप में काफी लोकप्रिय हुए।


गावस्कर की नजर में अश्विन ने पांचवीं गेंद पर की यह गलती

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली को आखिरी ओवर में सात रन बचाने थे, लेकिन दिग्गज अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऐसा कर नहीं पाए। हालांकि अश्विन ने पहली चार गेंद पर सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट निकाल दिए थे। आखिरी दो गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर दिल्ली का ख्वाब तोड़ दिया। पूर्व कप्तान व कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बताया कि अश्विन से आखिरी ओवर में कहां चूक हुई। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वैसे तो अश्विन काफी चतुर गेंदबाज हैं, उन्हें पता है कि किस बल्लेबाज को कैसी गेंद फेंकनी है। वे बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ रहे थे, उन्हें पता था कि सुनील नरेन बाहर निकलकर शॉट लगाएंगे, इसलिए उन्होंने थोड़ी बाहर जाती गेंद फेंकी और वे लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए।

पांचवीं गेंद को वे सही से कैलकुलेट नहीं कर पाए। उन्हें लगा था कि राहुल आगे बढ़कर शॉट लगाएंगे इसलिए उन्होंने थोड़ी फ्लैटर गेंद डाली। लेकिन राहुल ने क्रीज से बाहर निकलने के बजाय अंदर खड़े रहकर ही करारा शॉट लगाया और टीम को जीत दिलाई। कोलकाता आखिरी ओवर में जिस तरह से मुश्किल में फंसी उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार थी। उन्हें यह मैच 10 गेंद शेष रहते ही जीत लेना चाहिए था।