कार्तिक ने कहा, रात 2.30 बजे तक नहीं सोए थे भारतीय खिलाड़ी…5वां टेस्ट कराने पर ऐसे बोला BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच आज शुक्रवार से सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट खेला जाना था। हालांकि भारतीय खेमे में कोरोनावायरस के सेंध लगाने के बाद यह टेस्ट स्थगित कर दिया गया। इस बीच विकेटकीपर व कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि बैकअप फीजियो योगेश परमार के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को घबराहट हो रही थी जिससे उन्होंने टेस्ट के लिए मैदान पर उतरने में चिंता जाहिर की थी। मैंने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से बात की। चौथे टेस्ट के बाद ज्यादातर खिलाड़ी थके हुए थे। सीरीज के चारों मैच रोमांचक रहे हैं और टीम इंडिया के पास सिर्फ एक फीजियो ही रह गया था।

उसने सभी खिलाड़ियों के साथ बहुत काम किया और अब वे भी संक्रमित हो गए हैं। यही सबसे बड़ी दिक्कत है। कार्तिक से जब पूछा गया कि क्या इस टेस्ट को एक या दो दिन आगे टाल देना चाहिए था, तो इस पर उन्होंने कहा कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी रात 2.30 बजे तक जगे रहे। वे असमंजस में थे। उन्हें पता नहीं था कि मैच होगा या नहीं। ऐसे में आज से मैच के शुरू होने का सवाल ही नहीं था। परमार की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं निकला। सभी को रूम में रहने को कहा गया था।


बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने रखा प्रस्ताव

भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मिलकर मैच रद्द करने का फैसला किया। बीसीसीआई ने पूरे मामले पर एक बयान जारी किया है। बीसीसीआई ने कहा कि दोनों बोर्ड के बीच कई दौर की चर्चा हुई, जिसमें टेस्ट खेलने का रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश हुई, लेकिन अंततः भारतीय दल में आए कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रद्द किए गए मैच को दोबारा आयोजित करने के लिए सही वक्त की तलाश जारी है। दोनों देशों के बीच बेहतरीन रिश्तों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने रद्द किए गए टेस्ट को दोबारा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। दोनों बोर्ड टेस्ट के आयोजन के लिए सही समय तलाशने पर काम करेंगे।

खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है और इस मामले में बोर्ड किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को जुलाई 2022 में इंग्लैंड जाना है, जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में दोनों बोर्ड आपसी तालमेल और चर्चाओं के जरिए इस दौरे पर ही पांचवां टेस्ट खेल सकते हैं।


बुचर ने टेस्ट रद्द होने पर दी यह प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर मार्क बुचर ने टेस्ट के रद्द होने को सभी प्रशंसकों के लिए निराशाजनक करार दिया है। बुचर ने स्काई स्पोटर्स से कहा कि सभी प्रशंसकों के लिए बेहद निराशाजनक। यह एक अविश्वसनीय सीरीज रही है। भारत शानदार टीम है। ऐसे अन्य कारक भी हैं, जिनके बारे में मुझे लगता है। लोग इस तथ्य के बारे में बात कर रहे होंगे कि आईपीएल 19 सितंबर को यूएई में फिर से शुरू होगा और किसी भी तरह के टेस्ट को स्थगित करने से भारतीय और अंग्रेजी खिलाड़ी शामिल होंगे।

इसके अलावा अगर कोई भारतीय खिलाड़ी इस बीच में पोजिटिव पाया जाता है, तो भारतीय कोच रवि शास्त्री को मत भूलना जो पोजिटिव पाए गए थे। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण विचार यह है कि यह पूरी तरह से शर्म की बात है कि यह सीरीज उस तरह से नहीं चली जिस तरह से इसे चलना चाहिए था।