बाबर आजम ऐसे बने नं.1 बल्लेबाज, IPL-14 में उमरान मलिक हुए रफ्तार किंग, राहुल ने किया यह कमाल

पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज व कप्तान बाबर आजम ने रविवार को एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नेशनल टी20 कप के एक मुकाबले में नाबाद 59 रन की पारी खेल यह उपलब्धि हासिल की। 26 वर्षीय बाबर ने सदर्न पंजाब के खिलाफ सेंट्रल पंजाब से खेलते हुए 49 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के उड़ाए। बाबर ने 187 पारियों में 7000 रन पूरे किए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 192 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। भारतीय कप्तान विराट कोहली (212) तीसरे नंबर पर हैं। टी20 में अब तक 30 खिलाड़ियों ने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेल के सर्वाधिक 14276 रन हैं। बाबर 196 टी20 मैच में 6 शतक और 59 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका टॉप स्कोर 122 रन है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं।


जम्मू कश्मीर के उमरान ने पहले ही मैच में फेंकी सबसे तेज गेंद

जम्मू कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ही इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बन गए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे उमरान ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 150.06 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली। उमरान को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन की जगह चुना गया था। नटराजन यूएई में आईपीएल-14 के दूसरे फेज की शुरुआत में ही कोरोना संक्रमित हो गए थे। उमरान ने इस मैच 4 ओवर में 27 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उमरान से पहले इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे तेज गेंद डाली थी। उन्होंने 147.68 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। हैदराबाद के खलील अहमद 147.38 किमी/घंटा के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


राहुल ने आईपीएल में लगातार चौथी बार किया 500 का आंकड़ा पार

रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। पंजाब के कप्तान व दाएं हाथ के ओपनर लोकेश राहुल ने 39 रन की पारी खेलने के साथ एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल आईपीएल के लगातार चार सीजन में 500 या इससे ज्यासदा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आईपीएल-14 में राहुल के 12 मैच में 528 रन हो गए हैं। राहुल ने पांच अर्धशतक जमाए हैं। राहुल ने 2018 में 659, साल 2019 में 593 और 2020 में 670 रन बटोरे थे। राहुल के आईपीएल में ओवरऑल 93 मैच में 3175 रन हो गए हैं।

राहुल के अलावा सिर्फ दो भारतीय लगातार दो आईपीएल में 500 या इससे ज्यादा रन बना पाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2010 व 2011 तथा विराट कोहली ने 2015 व 2016 में यह कमाल किया था। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर पहली पोजिशन पर हैं। वे 2014 से 2020 तक लगातार 6 बार 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाए जाने पर वार्नर 2018 में आईपीएल में नहीं खेले थे।