इन दो दिग्गजों ने की रहाणे को हटाने की मांग, गावस्कर ने कोहली के फैसले पर उठाया सवाल, मांजरेकर हुए ट्रोल

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में फैंस का दिल तोड़ दिया। वे चार टेस्ट की सात पारियों में केवल 109 रन जुटा सके हैं, जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है। ओवल में जारी चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वे खाता भी नहीं खोल पाए जबकि यह पिच बल्लेबाजों की मददगार रही। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और जहीर खान ने रहाणे को टीम इंडिया से ब्रेक देने और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का सुझाव दिया है। लक्ष्मण ने कहा कि अभी रहाणे किसी तरह की लय में नहीं हैं। रहाणे को ब्रेक देने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि भविष्य में उनके लिए क्या है।

जिस तरह की फॉर्म और आत्मविश्वास उन्होंने दिखाया है और उनकी बॉडी लैंग्वेज जैसी रही है उसके हिसाब से वे भरोसे में नहीं लग रहे। ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाले पांचवें टेस्ट में रहाणे की जगह हनुमा विहारी को मौका मिलना चाहिए। जहीर ने कहा कि अभी रहाणे फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में उन्हें ठहरकर सोचना होगा और थोड़ा समय फर्स्ट क्लास क्रिकेट को देना होगा। जरूरी है कि ऐसे खिलाड़ी को प्रेशर से हटाया जाए और सुधार का मौका दिया जाए। यदि आप फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो ऐसा करिए क्योंकि वहां दबाव कम होता है और आप नई चीजें कर सकते हैं।


जडेजा को रहाणे से पहले भेजने पर हैरान हैं गावस्कर

ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों पारियों में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्रमुख बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे से पहले बल्लेबाजी करने भेजा। इस फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एतराज जताया है। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि यह फैसला तो मेरी समझ से परे है।

मुझे लगा था पहली पारी में शायद रहाणे किसी वजह से वक्त पर तैयार नहीं हो पाए इसलिए जडेजा बल्लेबाजी करने उनसे पहले आए। हो सकता है वे टायलेट ब्रेक के लिए गए हो लेकिन नहीं यह तो सोचा-समझा फैसला था। मुझे तो यह बात समझ ही नहीं आ रही कि रहाणे आपके उप कप्तान हैं, वे प्रमुख बल्लेबाज हैं फिर जडेजा को उनसे पहले कैसे भेजा जा रहा है। इस टीम में सबके लिए एक नियम नहीं होता है, हर किसी के लिए अलग-अलग नियम बनाया हुआ है।


मांजरेकर के तारीफ करते ही आउट हुए शार्दुल-पंत!

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद दोनों लगातार दो ओवर में विकेट गंवा बैठे। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसका गुस्सा कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर पर निकाला और उन्हें ट्रोल किया। असल में जैसे ही मांजरेकर ने शार्दुल की तारीफ की, तभी जो रूट की गेंद पर ओवर्टन ने उनका तगड़ा कैच ले लिया और वे 60 रन पर आउट हो गए। इसके बाद ऐसा ही पंत के साथ भी देखने को मिला।

जब पंत 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मांजरेकर ने उनकी प्रशंसा की और वे भी आउट हो गए। इससे फैंस ने मांजरेकर को मनहूस और अपशगुन बताया। वे मांजरेकर को कमेंट्री बॉक्स से बैन करने की मांग भी कर रहे हैं। फैंस के मुताबिक टेस्ट के तीसरे दिन भी जब मांजरेकर कमेंट्री बॉक्स में थे तो जमे जमाए बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए थे।