Ind vs. SL की 3 News : ‘गब्बर’ ने शेयर की फोटो, रमन ने बताया कौन करे ओपनिंग और शनाका की रिएक्शन

भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होने को है। रविवार (18 जुलाई) को कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे 35 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अन्य क्रिकेट प्रेमियों की तरह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की।

इसका कैप्शन भी उन्होंने विशेष अंदाज में लिखा-गब्बर और उसके शेर, जलवा दिखाने को रोमांचित हैं साथी। फोटो में उनके साथ पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और विकेटकीपर ईशान किशन दिख रहे हैं। धवन ने साथ ही तिरंगा भी पोस्ट किया है। आपको बता दें कि उपकप्तान की भूमिका भुवनेश्वर कुमार निभाएंगे, जबकि राहुल द्रविड़ कोच हैं।

रमन ने धवन का ओपनिंग में साथ देने के लिए की पृथ्वी की सिफारिश

बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि पृथ्वी शॉ को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में धवन के साथ पारी का आगाज कराना चाहिए क्योंकि मुंबई के इस युवा खिलाड़ी को वापसी में सफलता के लिए कई मौके दिए जाने की जरूरत है। रमन ने कहा कि मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से धवन को ओपनिंग करते देखोगे क्योंकि पहली चीज तो वे कप्तान हैं और दूसरा आप शायद पृथ्वी को उनके साथ देख सकते हो क्योंकि वे देश के लिए पहले भी खेल चुके हैं और उन्होंने अच्छा किया है।

आपको पृथ्वी को फॉर्म में वापसी करने के लिए जितने ज्यादा हो सके मौके देने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वे युवा है और उनमें काफी प्रतिभा है। उल्लेखनीय है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में फेल होने के बाद पृथ्वी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

भारतीय टीम में भी हैं कई नई खिलाड़ी : शनाका

श्रीलंका के कुछ अहम खिलाड़ी चोट और बायो बबल में उल्लंघन के कारण टीम में नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन श्रीलंका के नए कप्तान दासुन शनाका को ऐसा नहीं लगता है। शनाका ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि सीरीज से पहले दोनों टीमें एक जैसी मजबूत हैं। भारतीय टीम में भी कई नए खिलाड़ी हैं। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने आईपीएल खेला है लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है।

ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं। हमें टीम की घोषणा में देरी करने से फायदा होगा, क्योंकि भारत ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देखा है। मुझे लगता है कि उन्हें इन नए खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी तैयारी करनी होगी। भारत के खिलाफ खेलने के बाद हमारी टीम को अच्छा अनुभव मिलेगा। आप हमेशा दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक के खिलाफ खेलना चाहते हैं। हमें खुद को परखने का मौका मिलेगा।