वीरू ने इसलिए की रहाणे की वकालत, गंभीर-युवी ने यूं की हंसी-ठिठोली! इस दिन IPL से जुड़ेंगी 2 टीमें

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इन दिनों फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चार टेस्ट में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। ऐसे में वे आलोचकों के निशाने पर आ गए और उन्हें टीम से हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रहाणे को एक और मौका देने की बात कही है। सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि अगर विदेशी सीरीज खराब जाती है तो आपको घरेलू सीरीज में भी मौका मिलना चाहिए।

विदेशी दौरे कभी-कभी होते हैं और भारत में आप हर साल टेस्ट सीरीज खेलते हो। अब भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर भारत में भी रहाणे का बल्ला नहीं चलता है तो मैं मान सकता हूं कि उनकी फॉर्म खराब है और तभी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। मैंने कई महान खिलाड़ियों को देखा है कि उन्होंने 8-9 टेस्ट में कुछ नहीं किया। उन्हें मौका मिला तो उन्होंने ही एक साल में 1200 से 1500 रन बटोर लिए।

गंभीर ने फोटो शेयर की तो युवी ने दिया दिलचस्प जवाब

भारत के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब क्रिकेट का मैदान छोड़कर राजनीति अपना ली है। वे फिलहाल दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। गंभीर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फ्लैशबैक फोटो शेयर की, जिसमें साथी खिलाड़ी युवराज सिंह एक टेस्ट में हल्के-फुल्के पल के दौरान उनकी शर्ट खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। गंभीर ने कैप्शन में लिखा कि भगवान का शुक्र है कि हमारे चेहरे पर बड़ी मुस्कान है अन्यथा लोगों को लगता है कि आप (युवी) मुझे लड़ने से रोक रहे हैं।

युवराज ने गंभीर की इस पोस्ट पर मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि आपको लड़ाई में शामिल होने से रोकने के लिए मुझे हमेशा ऐसा करना पड़ता था। आपको बता दें कि गंभीर और युवराज ने 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्वै कप में भारत को चैंपियन बनाने में खास भूमिका निभाई थी। गंभीर अब आईपीएल-14 में हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

आईपीएल-15 में नजर आएंगी दो नई टीमें

अगले साल होने वाले आईपीएल-15 में दो नई टीमों को शामिल करने की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। नीलामी की डेट भी फाइनल हो गई है। एएनआई के अनुसार नीलामी 17 अक्टूबर को होगी। इसके साथ ही मेगा ऑक्शन का समय भी फाइनल कर दिया गया है। 10 टीमों के लिए मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी में होगी। बीसीसीआई ने पिछने दिनों ही नीलामी को लेकर टेंडर भरने की डेट फाइनल कर दी थी, जिसके अनुसार 5 अक्टूबर तक कोई भी कंपनी टेंडर भर सकती है। कंपनियां 10 लाख रुपए देकर टेंडर दस्तावेज खरीद सकती है। दो नई टीमों के लिए बीसीसीआई ने आधार मूल्य 1700 से बढ़ाकर 2000 करोड़ कर दिया है। इनकी एंट्री से बीसीसीआई को करीब 50 हजार करोड़‍ रुपए की कमाई होगी। आईपीएल-15 में 74 मैच कराए जाएंगे।