
आईपीएल शुरू होने के 18 साल बाद विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना आखिरकार पूरा हो गया। मंगलवार, 3 जून को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मात्र 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस हार से पंजाब टीम की सह-मालकिन प्रीती जिंटा का दिल टूट गया। वहीं इस दौरान लोग आरसीबी टीम के मालिक को लेकर काफ़ी खोजबीन में लगे हुए थे। उनके दिमाग में विजय माल्या का नाम घूम रहा था, जो आईपीएल के शुरूआती सीजनों में टीम के मालिक थे। लेकिन अब वह इस टीम के मालिक नहीं हैं। तो सवाल उठता है कि वर्तमान में आरसीबी के मालिक कौन हैं? या किस कंपनी के पास इस फ्रेंचाइजी का अधिकार है? चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
आईपीएल 2025 में कितनी टीमें हैं और उनके मालिक कौन?आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, और हर टीम के मालिक अपनी टीम का समर्थन करने स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। अधिकतर टीमें और उनके मालिक जनता को पहले से ही ज्ञात हैं। लेकिन 99% लोगों को शायद यह नहीं पता होगा कि आईपीएल 2025 की विजेता टीम आरसीबी का मालिक कौन है, और इसके मालिकाना हक किस कंपनी के पास है।
कौन है RCB टीम का मालिक?आरसीबी टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Limited) के पास है। यह एक भारतीय मदिरा और मादक पेय कंपनी है, जिसका मुख्यालय कर्नाटक के बैंगलोर में स्थित यूबी टॉवर में है। यूनाइटेड स्पिरिट्स अपने उत्पादों का निर्यात 37 से अधिक देशों में करती है।
क्या विजय माल्या हैं यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के मालिक?नहीं, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के मालिक विजय माल्या नहीं हैं। इस कंपनी के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा हैं, जो वर्तमान में आरसीबी के मालिक भी हैं। आरसीबी की कुल नेटवर्थ इसी कंपनी के खाते में आती है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स की वित्तीय जानकारी के अनुसार, कंपनी की नेट इनकम लगभग 1,582 करोड़ रुपये है, जबकि कंपनी के टोटल एसेट्स की कीमत लगभग 13,248 करोड़ रुपये है।
IPL फाइनल में क्रुणाल पांड्या रहे RCB की जीत के हीरोआईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। हालांकि यह लक्ष्य मुश्किल नहीं माना जा रहा था क्योंकि इसी ग्राउंड पर पंजाब ने दो दिन पहले 204 रन का स्कोर बनाया था। फाइनल मैच में आरसीबी के गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुरुआती ओवरों में किफायती गेंदबाजी की और पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन दिए और 2 बड़े विकेट लिए, जिनमें प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस शामिल थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।