RCB ने दिया दिनेश कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर, वायरल हुआ दिल छूने वाला वीडियो

बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्य ने रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू को 4 विकेट से शिकस्त देते हुए स्वयं फाइनल की दौड़ में जारी रखा। अब उसका मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को क्लालीफायर में KKR के हाथों शिकस्त खा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। एलिमिनेटर 2 का विजेता फाइनल में केकेआर से मुकाबला करेगा।

बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शीर्ष फिनिशर दिनेश कार्तिक ने अपना अंतिम क्रिकेट मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेला। लगातार 6 जीत के साथ ऊंची उड़ान भरने के बाद आरसीबी का अभियान राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद समाप्त हो गया। किसी परीकथा जैसा सीजन बनाने की उनकी आकांक्षाएं बुधवार 22 मई 2024 को तब धराशायी हो गईं जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर में प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इस मैच के दौरान भावनाएं चरम पर थीं। ‘ई साला कप नामदे’ की आवाजें बंद हो गईं। मैच खत्म होने के बाद अपने दस्ताने उतारते हुए दिनेश कार्तिक ने उन समर्थकों को धन्यवाद दिया जो पूरे सीजन उनके प्रयासों का सम्मान करने के लिए खड़े थे।

आईपीएल 2024 के दौरान दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे। खासकर डेथ ओवर्स में। उनके महत्वपूर्ण प्रदर्शन ने आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने में अहम भूमिका निभाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के समर्थकों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण आया जब समकालीन क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया। उस समय दिनेश कार्तिक अपने आंसुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने अब तक औपचारिक रूप से IPL से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्होंने कई संकेत दिए कि यह साल उनकी टीम के साथ उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

दिनेश कार्तिक जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधिकारिक X हैंडल ने मैच के बाद के पल का एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया।

दिल्ली के साथ की थी IPL करियर की शुरुआत

दिनेश कार्तिक ने 257 मैच में 4842 रन के साथ अपना आईपीएल करियर समाप्त किया। इसमें 22 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने 17 साल के उल्लेखनीय करियर के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में 6 टीमों के लिए खेला। दिनेश कार्तिक ने 2008 के उद्घाटन सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी।

2011 में पंजाब के साथ खेलने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइर्डस और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के लिए खेला। दिनेश कार्तिक ने मौजूदा IPL सीजन में 15 मैच में 187.36 की स्ट्राइक रेट और 36.22 के औसत के साथ कुल 326 रन बनाने में सफलता प्राप्त की।>