रवींद्र जडेजा का घुटना चोटिल, इन्होंने उठाए पंत की तकनीक पर सवाल, वेंगसरकर ने की इनकी वकालत

हेडिंग्ले में सीरीज के तीसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करने वाली टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर है। बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोटिल हैं और उनके अगले दो टेस्ट में उपलब्ध रहने पर संशय पैदा हो गया है। जडेजा ने टेस्ट के बाद अपने घुटने का स्कैन कराया। दरअसल टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद एहतियाती तौर पर उन्हें स्कैन कराने के लिए लीड्स के एक अस्पताल में ले जाया गया।

जडेजा ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से एक फोटो पोस्ट कर यह जानकारी दी। जडेजा ने इंस्टाग्राम पेज पर अस्पताल के कपड़े पहने हुए एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि यह अच्छी जगह नहीं है। सूत्रों का कहना है जांच के लिए बस स्कैन किया गया। जडेजा ठीक हैं। उल्लेखनीय है कि 2 सितंबर से द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट में जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है।


सलमान बट ने बताया, क्या गलती कर रहे हैं पंत

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। वे 5 पारियों में महज 87 रन ही जुटा सके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने पंत की तकनीक पर सवाल उठाए हैं। बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि पंत के पास इंग्लैंड की कंडीशन में खेलने की सही तकनीक नहीं है। वे हर गेंद पर क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। ऐसी तकनीक से वे टेस्ट क्रिकेट के कामयाब बल्लेबाज नहीं बन पाएंगे। वे काफी कन्फ्यूजन के साथ खेल रहे हैं और आधे दिल से शॉट लगा रहे हैं। जब गेंद एंगल पर जा रही है तो वे शरीर से दूर खेलने की कोशिश कर रहे हैं, जो असल में उन्हें छोड़ देना चाहिए था।


चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार को मिले मौका : वेंगसरकर

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर राय जाहिर की। वेंगसरकर ने चौथे टेस्ट के लिए छठे एक्सपर्ट बल्लेबाज के तौर पर मुंबई के सूर्यकुमार को शामिल करने की वकालत की। वेंगसरकर ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें अपने बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत करने की जरूरत है जो हनुमा विहारी के बजाय सूर्यकुमार को शामिल करके कर सकते हैं। हमें एक गेंदबाज को बाहर कर छठे बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए। महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी छह बल्लेबाजों के साथ खेलने का समर्थन किया है। सूर्यकुमार में वह प्रतिभा और जज्बा मौजूद है जो भारतीय टीम के लिए अंतर पैदा कर सकता है।