क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में उतरे रवीन्द्र जडेजा, इस पार्टी में हुए शामिल, पत्नी रीवाबा ने की पुष्टि

भारतीय क्रिकेटर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भाजपा में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने चल रहे अभियान के दौरान प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करके पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा भी भाजपा सदस्य हैं और गुजरात की जामनगर सीट से पार्टी विधायक हैं।

जडेजा के भाजपा में शामिल होने की खबर रीवाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने अपने और रवींद्र जडेजा के सदस्यता कार्ड साझा किए।

इस दौरान रीवाबा ने मीडिया से भी बात की और कहा, मैंने अपने घर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। कल भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह अभियान भाजपा शहर और जिला द्वारा चलाया गया।

गौरतलब है कि रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और उन्हें पार्टी ने 2022 में जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर को हराकर यह सीट जीती थी। उनके चुनाव प्रचार के दौरान रवींद्र जडेजा भी उनके पक्ष में प्रचार करते नजर आए।