रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, रवि अश्विन और कपिल देव के साथ पहुँचे शीर्ष पर

रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश की पारी का आखिरी विकेट लिया, जिससे भारत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मेहमान टीम को 233 रनों पर ढेर कर दिया। इस विकेट के साथ जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए और इस प्रारूप में ऐसा करने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खालिद अहमद को आउट करके रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस विकेट के साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन का अनोखा डबल पूरा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में वह रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव के साथ शामिल हो गए हैं।
टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी


अनिल कुंबले 619

रवि अश्विन 524

कपिल देव 434

हरभजन सिंह 417

इशांत शर्मा 311

ज़हीर खान 311

रविंद्र जडेजा 300

इसके अलावा, ओवरऑल सूची में जडेजा इयान बॉथम के बाद ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 72 टेस्ट मैचों में दोहरा शतक पूरा किया था। इस बीच, जडेजा ने अपने 74वें टेस्ट में यह कारनामा किया। दक्षिणपंथी यह ऐतिहासिक दोहरा शतक बनाने वाले टेस्ट इतिहास के 11वें खिलाड़ी हैं, उनके साथ दिग्गज शेन वॉर्न और रिचर्ड हेडली भी इस सूची में शामिल हैं। जडेजा इस टेस्ट में सिर्फ़ एक विकेट लेने वाले थे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के नौ विकेट खो देने के बाद उन्हें आक्रमण पर लाकर यह उपलब्धि हासिल करने का मौका दिया।

जहां तक टेस्ट मैच की बात है, भारत ने बांग्लादेश को उसकी पहली पारी में 233 रनों पर ढेर कर दिया और चौथे दिन सिर्फ 128 रनों पर सात विकेट चटका दिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए और 2024 में सभी प्रारूपों में अपने 50 विकेट पूरे किए, जबकि मोहम्मद सिराज, रवि अश्विन और आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत का स्कोर तीन ओवर में ही 50 के पार पहुंचा दिया, जिसमें यशस्वी ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।

टेस्ट मैचों में 3000+ रन बनाने और 300+ विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

रवि अश्विन 3422 रन 524 विकेट

कपिल देव 5248 रन 434 विकेट

रविंद्र जडेजा 3122 रन और 300 विकेट