
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सोमवार, 21 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया। इस मैच में अफगान स्टार स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने कहा कि राशिद की फॉर्म में वापसी ने टीम का मनोबल काफी बढ़ाया है।
साई किशोर ने कहा, हमने राशिद की काबिलियत पर कभी शक नहीं किया। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज हैं। मुझे सही आंकड़े नहीं पता लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि टी20 में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेटों में से एक हैं। उनका इस तरह से लय में लौटना पूरी टीम के लिए बड़ी राहत है।
राशिद ने पहले पावरप्ले में खतरनाक नजर आ रहे सुनील नरेन को आउट किया, जिन्होंने 17 रन की तेज पारी खेली थी। इसके बाद 16वें ओवर में उन्होंने आंद्रे रसेल का विकेट लेकर केकेआर की उम्मीदों को करारा झटका दिया। इस बारे में किशोर ने कहा, टी20 में हर बार विकेट ढूंढने की ज़रूरत नहीं होती, वो अक्सर एक अच्छी गेंदबाजी का नतीजा होते हैं। यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है, जहां आपको मौके बनाने होते हैं। यहां विकेट एक प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं और राशिद का दोबारा विकेट लेना हमारी टीम के आत्मविश्वास को जबरदस्त बढ़ावा देता है।
हालांकि इस सीजन अब तक राशिद खान ने आठ मैचों में केवल छह विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 9.26 रही है, लेकिन इस प्रदर्शन से वो लय में लौटते दिख रहे हैं। गुजरात टाइटन्स का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा।