रणजी मैच में पांच साल बाद वापसी करने वाले केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके और हरियाणा के खिलाफ मात्र 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 30 जनवरी को कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कर्नाटक के ओपनर अनीश केवी और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े, जिसके बाद राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। केएल राहुल ने 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज को अंशुल कंबोज ने आउट कर दिया, जो इस सीजन में हरियाणा के लिए शानदार फॉर्म में हैं।
मयंक अग्रवाल शतक से चूकेकेएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद केएल राहुल आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने हरियाणा के गेंदबाजों पर कर्नाटक का दबदबा कायम रखा और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। मयंक ने तीन छक्के और आठ चौके लगाकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। हालांकि, वह नौ रन से शतक से चूक गए।
रोहित, पंत और अय्यर भी रहे थे फ्लॉपइस से पहले रणज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार टेस्ट जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी, जो मुंबई की हार की वजह भी बनी। रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी 28 रन बनाए। जायसवाल ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर 7 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत भी दिल्ली की ओर से सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में फ्लॉप रहे थे, उन्होंने इस मैच में 10 गेंदों का सामना किया और महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
शार्दुल ठाकुर ने ली हैट्रिकमुंबई के लिए पिछले मैच में शतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक ली। शार्दुल ठाकुर ने 11 ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट लिए, जिनमें से तीन मेडन थे। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मुकाबले के दूसरे ओवर में ही अपनी हैट्रिक हासिल कर ली।
शार्दुल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज बालचंदर अनिरुद्ध को पहले बोल्ड किया, इसके बाद उन्होंने सुमित कुमार को स्लिप कॉर्डन में कैच कराया और हैट्रिक बॉल पर जसकीरत सिंह सचदेवा को बोल्ड किया। जिसके साथ शार्दुल रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पांचवें मुंबई खिलाड़ी बन गए।