आर. अश्विन ने IPL से लिया संन्यास, अब उठाया नया कदम – जानिए आगे का सफर

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी अलविदा कह दिया है। बुधवार, 27 अगस्त को उन्होंने आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दी कि वे अब आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वे पहले ही दिसंबर 2024 में विदा ले चुके थे, जब ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि भारत में प्रोफेशनल क्रिकेट का उनका अध्याय समाप्त हो चुका है।

हालांकि, यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अश्विन ने अपने अगले कदम के बारे में भी इशारा किया है। उन्होंने बताया कि वे भविष्य में दुनिया की अन्य टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आएंगे।

सोशल मीडिया पर किया एलान

अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर लिखते हुए अश्विन ने कहा: आज एक खास दिन है और इसी के साथ एक नई शुरुआत। कहते हैं, हर अंत एक नई शुरुआत का रास्ता खोलता है। एक आईपीएल खिलाड़ी के रूप में मेरी यात्रा यहीं समाप्त होती है, लेकिन अब बतौर एक्सप्लोरर मैं विभिन्न लीगों में क्रिकेट का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं।

उन्होंने आगे सभी फ्रेंचाइजी टीमों, आईपीएल और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि इन वर्षों ने उन्हें शानदार अनुभव और अनमोल रिश्ते दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि आने वाले समय में वे क्रिकेट का आनंद एक नए अंदाज़ में उठाने के लिए उत्साहित हैं।

अश्विन ने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेला था। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन सीजन के दौरान उनकी गेंदबाजी औसत रही और वे अंत में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिए गए।

उन्होंने उस सीजन में 9 मुकाबले खेले और कुल 7 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 9.12 दर्ज हुआ। यह प्रदर्शन इतना खास नहीं था कि सीएसके की किस्मत पलट सके, क्योंकि टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही।

आईपीएल करियर पर एक नजर

भले ही आखिरी सीजन निराशाजनक रहा हो, लेकिन अश्विन का ओवरऑल आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। वे इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

उन्होंने कुल 221 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, आईपीएल 2025 में वे केवल पर्पल कैप की रेस में 49वें नंबर पर रहे, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि वर्षों तक वे टूर्नामेंट के सबसे भरोसेमंद स्पिनरों में गिने जाते रहे हैं।

अब किस दिशा में बढ़ेंगे अश्विन?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह स्पष्ट हो चुका है कि अश्विन अब भारत में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हिस्सा नहीं होंगे। मगर उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि वे अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग्स में अपने अनुभव और स्पिन का जादू बिखेरते रहेंगे। यानी, खेल से उनका रिश्ता अब भी बरकरार रहेगा, बस मंच बदल जाएगा।