पाकिस्तान सुपर लीग : मुल्तान सुल्तांस बना चैंपियन, फाइनल में पेशावर जल्मी को दी मात

अबु धाबी। मुल्तान सुल्तांस ने टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के खिताब पर कब्जा जमा लिया। उसने गुरुवार रात यहां खेले गए फाइनल में पेशावर जल्मी को 47 रन से करारी शिकस्त दी। पेशावर के कप्तान वहाब रियाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुल्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सोहेब मकसूद और रिली रोसोऊ ने अर्धशतक ठोके। दोनों ने तेज तर्रार पारियां खेलते हुए मुल्तान की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।


सोहेब मकसूद रहे मैन ऑफ द मैच

सोहेब ने 35 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 65 रन बनाए और नाबाद रहे। खास बात ये है कि वे मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रोसेऊ ने 21 गेंदों पर ही पांच चौके व तीन छक्कों की मदद से 50 रन बना डाले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। ओपनर शान मसूद ने 37 और विकेटकीपर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 30 रन का योगदान दिया। जोनसन चार्ल्स खाता भी नहीं खोल सके, जबकि खुशदिल शाह 15 रन पर अविजित रहे। सामीन गुल और मोहम्मद इमरान को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद इरफान, वहाब व अमद बट को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।


शोएब मलिक रहे टॉप स्कोरर, फिफ्टी से चूके

जवाब में पेशावर के बल्लेबाज ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाए और टीम नौ विकेट पर 159 रन तक ही पहुंच पाई। शोएब मलिक ने 28 गेंदों पर तीन चौकों व तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 48 रन ठोके। विकेटकीपर ओपनर कामरान अकमल 28 गेंदों पर 36 रन बनाने में सफल रहे। रोवमैन पॉवेल ने 23, शेरफेन रुदरफोर्ड ने 18 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो हजरतुल्ला जजई 6 रन ही बना सके। इमरान ताहिर ने तीन, इमरान खान व ब्लेसिंग मुजारबानी ने 2-2 और सोहेल तनवीर ने एक विकेट लिया।