आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ी, चोट लगने से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। जिसका दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में भारत-ए की तरफ से केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी खेल रहे हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। BGT की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम है। लेकिन दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के माइकल नेसर चोटिल होकर शेष मुकाबले से बाहर हो गए।

माइकल नेसर ने भारत-ए के खिलाफ पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 12.2 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारत-ए की टीम को 161 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उनके आगे भारत-ए के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए। ध्रुव जुरेल ने जरूर 80 रन बनाए और देवदत्त पड्डीक्कल ने 26 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसी वजह से भारत-ए की टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

माइकल नेसर ने सुबह के सेशन में बेहतरीन स्पैल किया। जब वह अपना 13वां ओवर कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद करते समय वह लंगड़ाते हुए नजर आए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने ESPNक्रिकइंफो से इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई है और वह इस मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। जल्दी ही उनका स्कैन करवाया जाएगा।

माइकल नेसर को इससे पहले भी आखिरी शेफील्ड शील्ड गेम में हैमस्ट्रिंग के दर्द का अनुभव हुआ था। वह छोटे से ब्रेक के बाद ही लौट आए थे। उनके भारत के खिलाफ पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में शामिल होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 4 वनडे मैचों में उनके नाम पर तीन विकेट दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था।