पृथ्वी शॉ छोड़ना चाहते हैं मुंबई क्रिकेट, MCA से NOC मांगी – चयन विवाद और फिटनेस को लेकर रही तनातनी

भारतीय क्रिकेट के कभी उभरते सितारे रहे पृथ्वी शॉ एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार कारण मैदान में प्रदर्शन नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट से जुड़े उनके भविष्य को लेकर है। पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को एक पत्र लिखकर टीम छोड़ने की अनुमति यानी No Objection Certificate (NOC) मांगी है, ताकि वह आगामी घरेलू सत्र से पहले किसी अन्य राज्य की टीम से खेल सकें।

MCA के सामने शॉ का आवेदन, फैसला जल्द संभव

MCA के एक वरिष्ठ सूत्र ने पुष्टि की है कि शॉ का पत्र मिल चुका है और इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हां, उन्होंने हमें NOC के लिए लिखा है। इस पर चर्चा कर अंतिम फैसला लिया जाएगा।”

मुंबई टीम से रिश्तों में आई दरार


पिछले दो घरेलू सत्रों में पृथ्वी शॉ और मुंबई क्रिकेट के बीच रिश्तों में लगातार खटास आती रही है। एक समय भारतीय क्रिकेट के सबसे होनहार युवाओं में गिने जाने वाले शॉ को पिछले साल रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। चयनकर्ताओं ने फिटनेस को कारण बताया था। हालांकि, इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेले और मुंबई को खिताब भी दिलाया। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें फिर बाहर कर दिया गया।

इस चयन को लेकर अपनी नाराजगी और निराशा शॉ ने सोशल मीडिया के ज़रिए जताई थी। उन्होंने लिखा था: “हे भगवान, और कितना देखना है मुझे... 65 पारियां, 3399 रन, औसत 55.7, स्ट्राइक रेट 126 — अगर ये भी काफी नहीं है तो भी मैं आप पर भरोसा रखूंगा। उम्मीद है लोग मुझ पर विश्वास रखेंगे, मैं जरूर लौटूंगा। ओम साईं राम।”

अनुशासन और फिटनेस को लेकर सवाल

MCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा था कि पृथ्वी की फिटनेस, अनुशासन और समर्पण में कमी है और उनके लिए नियम अलग नहीं हो सकते। अधिकारी के अनुसार, “मैच के दौरान गेंद उनके पास से निकल जाती थी और वह उसे रोकने की कोशिश भी नहीं करते थे। बल्लेबाजी के दौरान भी वह गेंद तक पहुंचने में जूझते थे।”

रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि शॉ ने कई बार टीम मीटिंग्स और प्रैक्टिस सेशन मिस किए, और देर रात तक होटल लौटने की घटनाएं भी हुईं। इससे टीम के भीतर असंतोष का माहौल बना और कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने प्रबंधन से इस पर चिंता जताई।

विदेशी लीग में भी प्रदर्शन अस्थिर

पृथ्वी शॉ ने भारत में लिस्ट ए क्रिकेट में आखिरी बार 2022 के विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। पिछली गर्मियों में वह इंग्लैंड की नॉर्थैम्पटनशायर टीम से खेले, जहां उन्होंने 5 पारियों में क्रमशः 97, 72, 9, 23 और 17 रन बनाए। मुंबई के लिए अपने अंतिम पांच मैचों में उनके स्कोर 32, 54, 39, 51 और 10 रहे थे।

करियर में उतार-चढ़ाव का दौर

2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़कर उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह केवल चार और टेस्ट मैच ही खेल सके, जिनमें आखिरी मैच 2020 में हुआ। वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी उनका आखिरी प्रदर्शन 2021 में रहा था।

आईपीएल में भी झटका

इस साल की आईपीएल नीलामी में पृथ्वी शॉ को बड़ा झटका लगा जब 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के बावजूद कोई भी टीम उन्हें नहीं खरीद सकी।

नई शुरुआत की कोशिश में पृथ्वी

यदि MCA उन्हें NOC दे देता है, तो पृथ्वी शॉ उन घरेलू खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ जाएंगे जिन्होंने अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए नई टीमों का रुख किया। घरेलू क्रिकेट में टीम बदलना अब आम बात हो चली है, खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो चयन विवाद, प्रदर्शन में गिरावट या टीम प्रबंधन से असहमति के चलते साइडलाइन हो गए हों।

पृथ्वी शॉ की मौजूदा स्थिति भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा और अनुशासन के बीच संतुलन की अहमियत को उजागर करती है। अब देखना होगा कि MCA उनका आवेदन स्वीकार करता है या नहीं, और अगर करता है तो वह किस राज्य की टीम के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।