PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय एथलीटों से की बातचीत, शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह इस बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, पेरिस ओलंपिक के लिए हमारे दल के साथ एक यादगार बातचीत। आइये हम सब मिलकर इसका आनंद लें।

भारत अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ पदक जीतने के उद्देश्य से करीब 120 लोगों का एक बड़ा दल भेजेगा। भारत ने टोक्यो 2021 में रिकॉर्ड सात पदक जीते।

कई एथलीटों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के अलावा, मोदी ने ओलंपिक भाला चैंपियन नीरज चोपड़ा, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत ज़रीन सहित अन्य लोगों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की।

मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत की और कहा कि वे 15 अगस्त को खिलाड़ियों को लाल किले पर आमंत्रित करने का प्रयास करेंगे। मोदी ने बैठक के दौरान कहा, इस बार भी हमने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कुछ नया करने का प्रयास किया है। हमने वहां भारतीय समुदाय को थोड़ा सक्रिय करने का प्रयास किया है ताकि वे हमारे खिलाड़ियों से अधिक से अधिक जुड़ सकें...मैं अपनी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और मैं आप लोगों का इंतजार करूंगा...मैं कोशिश करूंगा कि 15 अगस्त को जब लाल किले पर कार्यक्रम हो तो आप लोग भी वहां मौजूद रहें।

मोदी ने यह भी कहा कि भारत 2036 में अपने देश में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करने की कोशिश करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से पेरिस में होने वाली चीज़ों का निरीक्षण करने को कहा ताकि 12 साल बाद खेलों के आयोजन में भारत को मदद मिल सके। मोदी ने उसी बैठक में कहा, हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेज़बानी करना है। इसके लिए बुनियादी ढाँचा तैयार करने का काम चल रहा है।

आगामी पेरिस खेल 26 जुलाई से शुरू होंगे और 11 अगस्त को समाप्त होंगे। इसमें कुल 329 स्पर्धाएं होंगी, जिनमें 184 देशों के लगभग 10,500 एथलीट भाग लेंगे।