MI की हार के साथ ही उलझा प्लेऑफ का समीकरण, रेस से बाहर है RCB

जयपुर में सोमवार को खेले गए RR Vs MI के मुकाबले में मुम्बई इंडियन्स को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने अंक तालिका में पहली पायदान पर रहते हुए अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया। RR ने अब तक 8 मैचों में 7 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं। फिलहाल अंक तालिका में उसके आसपास कोई और टीम नहीं है।

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त देकर आईपीएल 2024 प्लेऑफ के समीकरण को और उलझा दिया है। संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को मुंबई को 9 विकेट से हराया। इस जीत से उसने आईपीएल पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। वहीं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीद को बड़ा झटका दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही है।

राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अब अपने बाकी बचे 6 मैच में से एक या दो ही जीतने होंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इन दोनों टीमों ने अपने 7-7 मैचों में 5-5 जीते हैं और पॉइंट टेबल में 10-10 अंक लेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर डटे हुए हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस 8-8 अंक लेकर पॉइंट टेबल में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। इन तीनों ही टीमों के अंक जरूर बराबर हैं, लेकिन गुजरात की स्थिति CSK अौर LSJ से खराब है। इसका सबसे कारण यह है कि CSK और LSJ ने अपने 7-7 मैच खेले हैं, जबकि GT ने अपने 8 मैच पूरे कर लिए हैं।

प्लेऑफ की रेस अब 6 टीमों के बीच दिख रही है। राजस्थान, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ और गुजरात टाइटंस। इन सभी टीमों के पास अभी अधिकतम 20 अंक तक पहुंचने का मौका है। आईपीएल के पिछले इतिहास को देखते हुए माना जाता है कि 18 अंक प्लेऑफ खेलने की गारंटी हैं। 16 अंक वाली टीम के भी प्लेऑफ खेलने की उम्मीद होती है, लेकिन इसके लिए कभी-कभी दूसरी टीमों की हार-जीत का समीकरण अहम हो जाता है।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को अपने शुरुआती 8 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट टेबल में इन दोनों टीमों के अभी 6-6 अंक हैं। मुंबई इंडियंस की टीम रन रेट में दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर स्थिति में है और पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है। इन दोनों ही टीमों की प्लेऑफ की रेस अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन अगर इन दोनों में से किसी भी टीम को टॉप-4 में जगह बनानी है तो ना सिर्फ अपने ज्यादातर मुकाबले जीतने होंगे, बल्कि टॉप-6 में मौजूद टीमों की हार की दुआ भी करनी होगी।