टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सुपर 8 मुकाबले की सभी को रोमांचक होने की उम्मीद थी, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा करते हुए 8 विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम को सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने फिल सॉल्ट की नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर उन्होंने इसे 17.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड के एक ही ओवर में 30 रन आने से मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की तरफ मुड़ गया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड भी बन गए जिसमें फिल सॉल्ट ने इयोन मोर्गन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उसे अपने नाम कर लिया।
बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीइंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 8 के इस मुकाबले में 47 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाने के साथ 5 छक्के भी लगाए और 87 रनों की नाबाद पारी भी खेली। इस पारी के दम पर अब सॉल्ट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। सॉल्ट ने इस मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 13 पारियों में खेलते हुए 423 रन बनाए थे।
इयोन मोर्गन को छोड़ा पीछेवहीं सॉल्ट ने 9 पारियों में 68.28 के औसत से 478 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 2 शतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी सॉल्ट के नाम अब दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम पर था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 छक्के लगाए थे। वहीं सॉल्ट के नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 छक्के दर्ज हो गए हैं।
इंग्लैंड वेस्टइंडीज टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी• फिल सॉल्ट - 478 रन (9 पारियां)
• एलेक्स हेल्स - 423 रन (13 पारियां)
• क्रिस गेल - 422 रन (14 पारियां)
• निकोलस पूरन - 420 रन (15 पारियां)
• जोस बटलर - 390 रन (16 पारियां)
टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी• फिल सॉल्ट - 32 छक्के (बनाम वेस्टइंडीज)
• इयोन मोर्गन - 26 छक्के (बनाम न्यूजीलैंड)
• जोस बटलर - 25 छक्के (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
• जोस बटलर - 24 छक्के (बनाम साउथ अफ्रीका)