
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर मैदान पर अपने जुनून और आक्रामक तेवरों से सभी का ध्यान खींचा। पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, और खासतौर पर नेहल वढेरा के रनआउट के बाद उनकी ‘कोल्ड सेलिब्रेशन’ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
यह वही नेहल वढेरा हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में खेले गए मैच में RCB के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर टीम को हार का स्वाद चखाया था। लेकिन इस बार कहानी उलटी थी। विराट कोहली ने वढेरा को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई और फिर उन्हें तीखे अंदाज़ में मैदान से विदा किया।
रनआउट का रोमांचक पलयह रनआउट एक ग़लतफहमी का नतीजा था, जब जोश इंग्लिस ने ऑन-ड्राइव शॉट खेलकर दूसरा रन लेने से मना कर दिया, जबकि वढेरा नॉन-स्ट्राइकर एंड से दौड़ चुके थे। लॉन्ग-ऑन से फेंका गया थ्रो टिम डेविड ने कोहली के पास पहुंचाया, जिन्होंने बिना वक्त गंवाए गेंद जितेश शर्मा को थमा दी और वढेरा रनआउट हो गए।
रनआउट के तुरंत बाद विराट कोहली ने अपना आक्रामक अंदाज़ दिखाया और बिना वढेरा की ओर देखे जोरदार सेलिब्रेशन किया। गेंदबाज़ सुयश शर्मा दौड़कर कोहली से गले मिले, क्योंकि उनकी चुस्त फील्डिंग ने RCB को बड़ी सफलता दिलाई।
पंजाब की पारी पर पड़ा असरनेहल वढेरा के आउट होते ही पंजाब की रनगति धीमी पड़ गई और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इस मैच में RCB के स्पिनरों सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने मिलकर कुल 4 विकेट लिए और केवल 50 रन ही दिए, जिससे गेंदबाज़ी को मजबूती मिली।
वढेरा की पिछली पारी थी RCB के लिए सिरदर्दगौरतलब है कि बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले में वढेरा ने सिर्फ 19 गेंदों में 33 रन बनाकर RCB की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। लेकिन इस बार विराट कोहली की चुस्त फील्डिंग ने उनकी पारी को जल्दी खत्म कर दिया।