पंकज आडवाणी ने जीता करियर का 26वां विश्व खिताब, 20 साल पहले आज ही दिन हुई थी शुरूआत

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मंगलवार को अपने करियर का 26वां विश्व खिताब जीता। उन्होंने दोहा में खेली गई आबीएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप लॉन्ग अप जीती। फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारत के ही सौरव कोठारी को मात दी। इत्तेफाक की बात यह है कि पंकज ने अपना पहला विश्व खिताब 21 नवंबर 2003 को चीन में जीता था।

सेमीफाइनल में रूपेश शाह को दी मात


विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर के 26 बार के चैंपियन आडवाणी ने हमवतन रूपेश शाह पर शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाड़ी को 900-273 से हराया। सेमीफाइनल में गत चैंपियन ने 259 और 176 का ब्रेक (अंक) बनाया, जबकि शाह 900 अंक के प्रारूप में केवल 62 का ब्रेक लेने में सफल रहे।

कोठारी को मिली रोमांचक जीत


कोठारी ने दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला के खिलाफ 900-756 की रोमांचक जीत दर्ज की। उन्होंने इस दौरान 223 और 82 के ब्रेक बनाये जबकि सितवाल ने 199 और 188 का स्कोर किया। फाइनल मुकाबला 1000 अंकों का होगा।

महिला चैंपियनशिप में भी भारत को मिली जीत

महिला स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की अमी कमान और विघा पिल्लाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं वर्ल्ड स्नूकर मास्टर चैंपियनशिप में मनन चंद्रा और कमल चावला ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

पंकज आडवाणी की उपलब्धियां

पंकज आडवाणी पहले ऐसे भारतीय है जिन्होंने वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप और आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती। साल 2009 में उन्होंने डब्ल्यूपीबीए वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन प्रो टाइटल जीता था। 27 साल की उम्र में वह इंग्लिश बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे।