आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले पाक को लगा झटका, अबरार अहमद हुए चोटिल

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद को वॉर्म-अप मैच के दौरान दाएं पैर में कुछ दिक्कत हुई, जिसके चलते वह वॉर्म-अप मैच के तीसरे दिन आठ ओवर ही गेंदबाजी कर सके। अबरार ने इस मैच में कुल 27 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान एक विकेट चटकाया है। अबरार को दाएं पैर में कुछ दिक्कत थी, जिसकी उन्होंने शिकायत की। अबरार को एमआरआई के लिए ले जाया गया है। उनकी एमआरआई की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या वह सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं।

टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 391 रनों पर पारी घोषित की। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्राइम मिनिस्टर XI ने 4 विकेट पर 367 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से कप्तान शान मसूद ने इस मैच में दमदार दोहरा शतक लगाया है। वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

वहीं बल्लेबाजी में भी शान मसूद के अलावा किसी और ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। पूर्व कप्तान बाबर आजम 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने 53 रन बनाए, मैट रेनशॉ ने नॉटआउट 136 रन बनाए हैं। कैमरन ग्रीन 46 रन बनाकर आउट हुए। 2017 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को छोड़कर किसी भी विदेशी टीम ने जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह दौरा पहले ही काफी मुश्किलों से भरा हुआ नजर आ रहा है।